Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

What is Nonconformist?




नॉनकोनफॉर्मिस्ट (Nonconformist) = समाजमुक्त (विवाह, बच्चे, कपड़े, नौकरी, रिश्ते से मुक्त और सभी उम्र के लोगों से समान, शिष्ट व्यवहार करना, संविधान को मानना और उसके अतिरिक्त अपने निजी नियम खुद बनाना आदि)

Nonreligious/Religion Free = धर्ममुक्त

Caste free = जातिमुक्त

Vegan (निरवैद्य) = पशु क्रूरता मुक्त

समाज युक्त = संविधान के नियमों की जगह समाज के नियमों को मानने वाले लोग। जो ज्यादा लोग बोलें, वही करने वाले डरपोक लोग। जो जी हुजूरी में सारा जीवन और अपने सपने बर्बाद कर दें। समाज बोले तो बाल विवाह, सती, कपड़े, विवाह, धर्म, उम्र में बड़े-छोटे के सम्मान में अंतर, महिलाओं को ऐसे रहना है, ऐसा करना है वैसा नहीं करना है, पुरुष और स्त्री को अलग-अलग तरह के कपड़े, बाल, रहन-सहन, तौर तरीके में भेद करना (लिंगभेद), समाज की समस्त बुराइयों का समावेश। ऐसे होते हैं समाजवादी/समाजयुक्त लोग। कोई समाज धर्म के बिना होगा तो कोई बिना ईश्वर वाले महापुरुष वाला लेकिन सब के सब एक जैसे घटिया। बाकी आप जानो। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

तो बताओ, कौन-कौन है समाज/धर्मजातिमुक्त?

कोई टिप्पणी नहीं: