उपयोगी वस्तुओं का लाभ उठाते हुए शरीर और मन की प्रकृति को समझते हुए जो स्वास्थ्य, मन और शरीर के लिये बेहतर हो करते हुए, तर्कवादी/विज्ञानवादी सोच से जीवन जीना जिसमें अनावश्यक सभी कार्यों, वस्तुओं का निषेध हो और प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का सीमित प्रयोग करते हुए कम से कम में जीवनयापन करना (minimalistic lifestyle) ही हम विज्ञानवादी प्रकृति मानवों का ध्येय है।
हमारा उद्देश्य मानव की जनसँख्या की जगह जनगुणवत्ता बढाना है। यह आगे चल कर प्रकृति और पर्यावरण को उन्नत करके जीवन यापन को उत्तम बना देगा और बना रहा है। ~ Vegan Shubhanshu SC विज्ञानवादी प्रकृति मानव! 6:00 PM, जनवरी 10, 2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें