Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

गुरुवार, जनवरी 10, 2019

हम हैं वैज्ञानिक प्रकृति मानव

उपयोगी वस्तुओं का लाभ उठाते हुए शरीर और मन की प्रकृति को समझते हुए जो स्वास्थ्य, मन और शरीर के लिये बेहतर हो करते हुए, तर्कवादी/विज्ञानवादी सोच से जीवन जीना जिसमें अनावश्यक सभी कार्यों, वस्तुओं का निषेध हो और प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का सीमित प्रयोग करते हुए कम से कम में जीवनयापन करना (minimalistic lifestyle) ही हम विज्ञानवादी प्रकृति मानवों का ध्येय है।

हमारा उद्देश्य मानव की जनसँख्या की जगह जनगुणवत्ता बढाना है। यह आगे चल कर प्रकृति और पर्यावरण को उन्नत करके जीवन यापन को उत्तम बना देगा और बना रहा है। ~ Vegan Shubhanshu SC विज्ञानवादी प्रकृति मानव! 6:00 PM, जनवरी 10, 2019

कोई टिप्पणी नहीं: