सभी महिला साथियों के लिए एक advisory!
फेसबुक पर कुकुरमुत्तों की तरह उग आये पुरूष फेमिमिस्टों से सावधान रहें। उनके प्रेम में बिना जांचे-परखे न पड़ें।
बहुत मुश्किल होता है एक पुरूष का फेमिनिस्ट होना। मुझे एहसास है। धोखे और छल से ही पुरुषों के ऊपर से विश्वास उठा है।
इसीलिए मैंने कई वर्ष पूर्व विज्ञानवादी महिलाएं समूह रंजीत कौर जी के साथ बना कर 1 उदाहरण बन कर सबके बीच आने की सोची थी कि ये झूठ और धोखे का अंत हो और fake फेमिनिस्ट, उनके मुखोटे उतार कर सामने लाये जाएं।
रणजीत जी ने fake महिला फेमिनिस्ट को expose करने की सोची और मैंने fake पुरुष फेमिनिस्ट के नकाब उतारने का निर्णय लिया। इसी क्रम में कई लोगों का पर्दाफाश किया गया और उनको अपनी जिंदगी से कट ऑफ किया गया।
मैंने खुद अपने भीतर जमी पितृसत्ता को मांज-मांज कर साफ किया है। बहुत समय तक मैं कोई न कोई गलती करता रहा। जिनको रणजीत जी ने बखूबी point out करके मुझे बेहतर होने में मदद की तो बहुत सी उनकी भी गलतियों को मैंने point out करके उनको बेहतर होने में मदद की।
इस तरह से हमने एक अनोखा समूह पैदा किया और एक अनोखी पहल की आधुनिक वैज्ञानिक फेमिनिस्म को भारत में लाने में। आज विज्ञानवादी महिलाओं को खुद के विज्ञानवादी होने पर गर्व है। हमारा समूह तेजी से फल फूल रहा है। जिसे मैंने और रणजीत जी ने मेहनत से संभाला है।
अधिकतम काम रणजीत जी का रहा समूह को संचालित करने में। मेरा काम केवल विचार लिखने, समूह की देखभाल और एक्सपर्ट गाइडेंस देने का रहा। इसीलिए मैंने स्वयं एडमिन पद छोड़ दिया और अब सामान्य मेंबर बन के रहता हूँ।
महिलाओं का समूह महिलाओं को ही संभालना चाहिए। हम पुरुष ज़रूर कोई गलती कर सकते हैं। अधिक सदस्य होने की स्थिति में, गलती की गुंजाइश अगर कोई पुरुष एडमिन करे, तो बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अतः मैंने स्वयं एडमिनिस्ट्रेशन से अपना हाथ पीछे खींच लिया था।
कई लोगों को लगा भी था कि मैं लड़कियों को पटाने के लिए ही फेमिनिस्ट बनता हूँ। क्योंकि वो मेरे इतने सच्चे होने को अफवाह और छल ही समझते रहे। अतः इस तरह की अफवाहों को निराधार करने के लिए भी, मेरा समूह में ऑपरेट करना ठीक नहीं था।
समानता और ईमानदारी आसानी से नहीं मिलते। न ही सब इनको अफोर्ड कर सकते हैं। इसीलिए मैं आप सबको चेताना चाहता हूँ कि बिना पूरी cross checking के किसी भी पुरुष फेमिनिस्ट पर भरोसा न करें।
अगर आपको धोखा मिला तो मुझे भी तकलीफ होगी कि मैने पहले क्यों नहीं आप सबको सावधान कर दिया! सावधान रहें, सुरक्षित रहें। ~ Shubhanshu 2022©
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें