Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

सोमवार, फ़रवरी 25, 2019

सोच बदलिये, अच्छे इंसान बनिये ~ Shubhanshu

लोगों को व्यवहार को सही दिशा में करना होगा। अन्यथा बदनामी रूपी परिणाम मिलेंगे। ये सब रिजेक्शन का परिणाम है। सोच बदलनी होगी कि सही व्यक्ति कौन है जिससे अगला डिमांड कर रहा है।
जैसे, रिक्वेस्ट लेना मतलब सेक्स चैट का कॉन्सेन्ट समझना।
कम कपड़े मतलब सेक्स करने के लिये इनविटेशन।
ब्रा न पहनना मतलब भी सेक्स इनविटेशन।
इस तरह की सोच खत्म करनी होगी।

1. महिला की तरफ से पहल का इंतज़ार करें।
2. उससे दोस्ती रखें। उससे साधारण बात करें।
3. अगले को खुद के बारे में समझने का मौका दें।
4. अब अगर अगले को आप पसन्द आये तो वह खुद ही शुरुआत करेंगी।
5. याद रखिये प्यासा कुएं के पास आता है न कि कुआं।
6. आप प्यासे हैं और कुंआ सूखा तो आपकी प्यास नहीं बुझेगी।
7. कुएं में पानी लबालब हो तो वह बह कर आपके पास भी आ सकता है। लेकिन ऐसा कम होता है क्योकि लड़के पहल करेंगे, ये धारणा बनाई गई है। लेकिन धैर्य रखिये जल्दबाजी में जूते ही पड़ेंगे।
8. जब कप खुद पर काबू रखेंगे तभी नई सोच विकसित होगी कि आग दोनो तरफ होती है न कि सिर्फ एक तरफा। एक तरफा सिर्फ बलात्कार होता है।

होश् में रहना ही समझदारी है। क्यों मूड खराब करना? जब चलाना हाथ ही है? नमस्कार! ~ Shubhanshu Singh Chauhan 2019©

कोई टिप्पणी नहीं: