Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

शुक्रवार, अप्रैल 26, 2019

क्या है ये धर्ममुक्त? ~ Shubhanshu

प्रश्न: धर्ममुक्त का क्या मतलब है? धर्म का क्या मतलब है? सम्प्रदायमुक्त (community) लिखिये।

उत्तर: community, sect, creed आदि अर्थ हैं English में आपके संप्रदाय शब्द के। हमें कुछ ऐसा चाहिए जिसका इंग्लिश अनुवाद Religion आये।

सम्प्रदाय पर गौर करें तो सनातन धर्म में 5, इस्लाम में 2, ईसाई में 2, बौद्ध में 6 आदि हैं। फिर हम दूसरे रिलिजन को कैसे सम्प्रदाय कहें? एक रिलिजन में कई रिलीजन कैसे घुसा सकते हैं? सभी जनमानस की पोस्ट देखिये। सब में धर्म शब्द का प्रयोग है। आम शब्द रिलिजन के लिए धर्म ही तो है। कोई नादान ही इसे गुण या duty बोल कर अनर्थ करेगा।

मान लेते हैं कि धर्म शब्द के कई अर्थ हैं। लेकिन आपको क्या अर्थ लगाना है भाव के अनुसार, ये आपकी बुद्धि तय करेगी। हम लोग नास्तिक हैं, वैज्ञानिक हैं तो मुक्ति किससे लेंगे? रिलिजन वाले धर्म से या गुण वाले धर्म से या कर्तव्य वाले धर्म से? केवल मूर्ख ही इसका गलत भाव और अर्थ निकाल सकता है।

पयार्य वाची शब्द अपने भाव के साथ अर्थ बदलते हैं। इसलिये भाव देखना चाहिए। right मतलब सही लेकिन राइट मतलब दांया भी है और राइट मतलब अधिकार भी है। इनके उपयोग करने के तरीके से ही शब्द का अर्थ स्प्ष्ट होता है। धर्ममुक्त से सीधा अर्थ रिलिजन ही है और क्या हो सकता है? ~ Shubhanshu Dharmamukt 2019©

कोई टिप्पणी नहीं: