Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

शुक्रवार, अप्रैल 12, 2019

मूर्खता के बदले मूर्खता यानि बुद्धिमानी? ~ Shubhanshu

जातिवाद के बदले जातिवाद? 

The great brahman vs the great chamar?

मतलब चुहियापन्ति के बदले चुहियापन्ति?

क्या चुहियापा है! वाह! कलेजा मुहँ को आ गया।

अरे कोई हग मारे तो आप उसके पास से हटने की जगह खुद भी हग मारोगे क्या?

एक अपनी जाति पर गर्व कर रहा है तो दूसरा उसे अनदेखा करने की जगह खुद भी वही करने लगे? फिर गलत कौन है कैसे पता चलेगा?

हम सब भारतवासी एक परिवार हैं। सभी भारतीय हैं। ये जातियां तो मन में हैं या संविधान में आपको दी गई बैसाखी है। लेकिन क्या आप खुद को लंगड़ा अपाहिज मानते हो? मानते हो कि आप हमेशा गरीब, लाचार, मंदबुद्धि और कमज़ोर ही रहोगे? राष्ट्रपति कोविंद जी को क्या अब आप दींन हीन मानोगे या कलाम साहब जिनको मुस्लिम आरक्षण प्राप्त था? ~ Vn. Shubhanshu SC 2019©

कोई टिप्पणी नहीं: