Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

बुधवार, अप्रैल 17, 2019

कपड़ों की जेल से आज़ादी पाइए ~ Shubhanshu

नग्नसमाज में खुली और वैज्ञानिक सोच की महिलाओं की इतनी कमी है कि जब मैंने nudism आंदोलन की नेता अमेरिकी महिला activist से यह आंदोलन भारत में करने के प्लान के बारे में राय देने को कहा तो उन्होंने कहा, 

"भारत में आप यह नहीं कर सकते। यहाँ की जनता बहुत ही पिछड़ी सोच की है और यह देश अमेरिका से 100 साल पीछे है।"

मैंने ज़िद की तो उन्होंने कहा, 

"भारत में सिर्फ स्लोगन लिख कर ही आंदोलन कर सकते हैं। कपड़े उतार कर नहीं। इसमें भी हिन्दू और इस्लामी संगठन हिंसा करके आपको दमित कर सकते हैं क्योंकि प्रकृति और सत्य को ये पाखण्डी संगठन संस्कृति का अपमान मानते हैं और हम संस्कृति को अपना। best of luck शुभाँशु।"

इस तरह मेरा प्लान पानी में डूब गया। अगर आपको लगे कि आप भी अपनी स्वतंत्रता का हनन होता पा रहे हैं और वस्त्रों के व्यापार को इंसान की दूसरी त्वचा मान कर बढ़ावा दे रहे हैं तो यही समय है जागने का क्योंकि दुनिया में सबसे पहला नग्न समुदाय भारत में बसा था और मिटा दिया गया। हमें नहीं मिटना है बल्कि मिटा देना है उन्हें जो हमें संस्कृति की कैद में रख कर आज़ाद बोलते हैं। ~ Shubhanshu SC 2019©

कोई टिप्पणी नहीं: