मुझे तो ऐसी लड़की अच्छी लग जाती है जो करोड़ों में एक होती है। आम लड़कियों से शारीरिक आकर्षण कम ही होता है। वो कोई महारानी या सेलिब्रिटी टाइप या सच में वैसी होती है। लोग कहते हैं कि साले इतनी ऊँची पसंद के कारण कोई न मिलेगी लेकिन मैंने उनको गलत साबित किया।
आज से कई वर्ष पूर्व 2005 में मैं आयशा टाकिया से सम्पर्क करने में कामयाब रहा। दरअसल उसने मुझे सम्पर्क किया। मैंने तो सिर्फ अपना कांटेक्ट छोड़ा था; उसके बारे में अपनी राय लिख कर। शुरू में तो यकीन ही न हुआ कि सच में उसी अभिनेत्री ने सम्पर्क किया है। मैंने पलट कर पूछा कि मुझे आप पर भरोसा नहीं।
तब आयशा ने मुझे कुछ ऐसी पर्सनल बातें बताईं जो सिर्फ मैं और वो ही जानते हैं। जैसे अपने परिवार और अपनी बहन के बारे में। मुझे तब भी भरोसा न हुआ तो मैंने उसका ip address चेक किया। कमाल था। मुंबई का ही निकला।
इसके बाद उसने मुझसे अपनी फिल्मों के review लेने शुरू किये और फिर धीरे-धीरे हम और गहरे दोस्त बन गए। मैं उसे मोटी बोलता तो उसे बहुत बुरा लगता। फिर कुछ दिन बाद खबर छपी कि यही बात कोई पत्रकार भी उससे बोला तो वह खूब रोई और मुझे honest कहा। तब से वो veganism की ओर आकर्षित हुई और आज उसके खुद के vegan रेस्टोरेंट हैं। वह vegan चाय की बहुत शौकीन है।
हमारी दोस्ती और झगड़ा 2 साल तक चला। तब तक, जब तक उसकी शादी उसके प्रेमी फरहान आज़मी से नहीं हो गई। उसको veganism से परिचय भी मैंने ही करवाया था। आज वह vegan है। तो आप समझिये मेरे लिए कुछ भी असम्भव नहीं है इसलिए इरादे भी बड़े रखता हूँ। वो कहते हैं न, "ऊंचे लोग, ऊंची पसंद।"
फिर उससे नीचे में गुजारा करना मतलब अपनी पसन्द से समझौता करना। तो पसन्द के मामले में अभी कुछ पक्का नही कह सकता। हर लड़की में तमाम बातें देखनी पड़ती हैं और इस लिहाज से उम्र, जाति, धर्म, समुदाय, आदि बातें मायने नहीं रखती। हांलाकि मैं उसको क्या बेहतर है अवश्य समझाऊंगा तर्क और सबूतों के साथ। बाकी तो समय और हालातों पर निर्भर करेगा। वैसे भी अंत में, एक स्वस्थ शरीर और आपसी समझ सर्वोपरि हो जाती है।
नोट: कुछ निकम्म्मे और नकारात्मक लोग कहते हैं कि पहले अपनी शक्ल देख आईने में, फिर सेलिब्रिटी के ख्वाब देखना। मैं उनसे कहता हूँ कि अगर अपनी शक्ल देख कर इंसान अपनी पसन्द तय करता तो आईने के बनने से पहले तो कोई प्यार करता ही न होगा। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2019©
इस बार ऊंची दोस्ती के बारे में बताया। अगली बार आपको अपनी ऊंची दुश्मनी के बारे में बताऊंगा। जिसका परिणाम दुश्मन की मौत रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें