Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

गुरुवार, जुलाई 25, 2019

समाज का स्याह चेहरा ~ Shubhanshu


किसी महिला/लड़की का सेक्स टेप/क्लिप वायरल करना दरअसल एक सामाजिक (कु)रीति है। यह मासूम लोगों का कार्य नहीं है। इसके पीछे समाजिक कारण है। समाज के अनुसार लड़कियों की उत्तम ज़िंदगी विवाह करना ही है। इसके विपरीत मनमर्जी से अपना जीवन जीने वाली लड़की या वैश्या एक बर्बाद महिला को कहा जाता है। एक ऐसी महिला जो बेशर्म है और फिर भी अपना जीवन जी रही है। जबकि शरीफ महिला आत्महत्या कर लेगी, समाज ये मानता है।

उसकी नज़र में एक वैश्या, विवाह के बिना या विवाह के साथ (यदि पति सहमत न हो) पोर्न, सेक्स से जुड़ी होती है। यह पोर्न/सेक्स 'विवाह के इतर होना' दरअसल उससे उतपन्न बच्चों का धर्म, सम्पत्ति, वंश, नागरिकता, रंग, समुदाय, जाति से कट जाना है। समाज इन सबका समर्थक है और कमाल है कि इन्हीं रंगभेद, लिंगभेदी नफरतों के कारण ही खुला प्रेम और सेक्स बदनाम है। ये समाज सेक्स/सम्भोग का अर्थ बच्चे होना ही मानता है। भले ही अगला नसबन्दी कराए हुए ही क्यों न हो, कंडोम, पिल्स, डायफ्रॉम, पुल आउट आदि को तो छोड़ ही दीजिये।

समाज ने विवाह आपके लिए कभी नहीं बनाया, वो उसने अपने लिए बनाया और देखिये समाज को ही आपके विवाह की सबसे ज्यादा चिंता होगी। भले ही विवाह के बाद आप मरें या जियें, उनको आपके बच्चों की चिंता रहेगी कि वे पैदा हुए या नहीं। वे भी पैदा हो गए तो समाज का रंग एक दम बदल जायेगा। अब आप और आपका परिवार जाए भाड़ में, उनको अब कोई मतलब नहीं।

बच्चों के जवान होते ही समाज को पुनः आपके बच्चों की फिक्र होने लगेगी। अब वे आपको इनकी जल्दी से शादी करवाने को ज़ोर डालेंगे। आप इनकी बातों से डर कर अपने बच्चों पर विवाह का दबाव डालेंगे और फिर से वही होगा जो आपके साथ हुआ था।

दरअसल उनको अपने बच्चों के लिए लड़का और लड़की चाहिए, अपना वंश चलाने के लिए व सम्पत्ति के हस्तांतरण के लिए। इसलिये दूसरों का विवाह आवश्यक है। इसीलिये वे दूसरों के बच्चे देख कर खुश होते हैं और कोई कारण सीधे-सीधे नहीं है। यकीन न हो तो कभी इनके पालनपोषण की ज़िम्मेदारी उनको उठाने को कह कर देखिये। 😂

समाज को जाति/धर्म/रंग/स्थान/इतिहास/आपका स्टेटस देखना है तो विवाह के बिना कैसे दिखेगा ये? इसीलिये उसे 'विवाह के बिना सेक्स' को गलत साबित करना ही है। यदि साबित नहीं कर पाएगा तो वह मरे हुए (विभिन्न कारणों से) लावारिस बच्चों की फ़ोटो/विडियो दिखा कर आपको भड़कायेगा कि देखो प्रेम करने वालों की करतूत। पैदा करके फेंक देते हैं।

यही विवाह समर्थक (धार्मिक/वामपंथी दोनो इस स्थान पर समान हैं), यह नहीं बताते कि 9 माह तक वह कुँवारी (अविवाहित) लड़की अपना पेट और अपनी प्रसव पीड़ा कहाँ और कैसे छुपाती रही? (असम्भव परिस्थिति)

महिला को क्यों इतना दमित किया गया सेक्स पर? क्योंकि महिला बच्चा पैदा करती/कर सकती है। कुदरत के द्वारा बने कुदरती स्वभाव के कारण पुरुष इस ज़िम्मेदारी को उसी महिला पर छोड़ देता है। सदियों तक ऐसा ही चला और सभी जंतु ऐसे ही रहते हैं (एक पक्षी को छोड़ कर)।

लेकिन समाज ने विवाह संस्था को बनाये रखने के लिए महिला को इतना सताया कि वह बिना विवाह के जीवन की कल्पना भी नहीं कर पा रही। इसलिये वह सोचने लगी है कि सिंगल पेरेंट होना उसके लिए असम्भव है। (जबकि वर्तमान में विवाह के बाद भी करोड़ो लोग सिंगल पैरेंट हैं)।

इस दशा में जो भी कोई किसी महिला को open सेक्स करता पाता है तो उसे बर्बाद करके बाकियो के लिए वह उदाहरण सेट करता है। ताकि उसके घर की महिला कहीं 'विवाह से इतर सेक्स' करती न पकड़ी जाए।

इन सब गलत कार्यों जड़ ये विवाह संस्था ही है। ज़रा इसे हटा कर देखिये। छेड़छाड़, वीडियो वायरल करना, शर्म से आत्महत्या, ऑनर किलिंग, वैश्या और सेक्स जैसे taboo गायब हो जाते हैं। एक भव्य, सुंदर समाज दिखने लगता है जहाँ लोग स्वयं अपनी ज़िंदगी को आज़ादी और ज़िम्मेदारी से जीते नज़र आते हैं। शायद मेरी तरह! 😊 ~ Shubhanshu Dharmamukt 2019©

कोई टिप्पणी नहीं: