जिन्होंने सम्भोग केवल बच्चा पैदा करने हेतु किया है वे महिला के ओर्गास्म को कोई वैल्यू नहीं देते। जबकि कौमार्य को देते हैं क्योकि उनको लगता है कि यह सील है उनके शुद्ध वंश की। यही लोग कौमार्य को अपने हिसाब से ढूंढते हैं और सन्तुष्ट न होने पर महिला की हत्या तक कर देते हैं। क्या आपको इनकी मानसिकता वाला विवाह पसन्द है? जो महिला को बस उत्पाद समझते हैं? ~ Vegan Shubhanshu Singh Chauhan 2019©
मैं ऐसे ही नहीं बड़ी बड़ी बातें करता हूँ। बातें बड़ी हैं इसलिये करता हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें