उस लड़के से प्यार मत करना, जो प्यार का असली मतलब जानता हो।
मत करना उससे भी प्यार जो इसे निभाना जानता हो।
मत करना उससे भी जो खोया रहता है, अपने ही ख्यालों में।
उस लड़के से बिल्कुल प्यार मत कर बैठना जो अकेला रहता हो।
उससे भी नहीं जो हर समय आपको अपने अनुभव बताता रहता है।
उससे भी नहीं जो आपसे कुछ भी नही छुपाता, मुहँ पर ज़हरबुझा सत्य कह देता हो।
उससे भी नहीं जो आपको आपकी आंतों तक को हंसाता हो। हंसा हंसा कर रुला दे।
उससे भी नहीं जो अपने 2 शब्दों (Thank You) से आपकी आँखों में पश्चाताप के आंसू ला दे।
उससे तो कतई नहीं जो आपके भले के लिये आप पर हाथ तक उठा दे।
क्योकि वह जानता है कि तुम्हें मरते नहीं देख सकता।
उससे तो बात भी मत करना जो कोई नशा नहीं करता लेकिन उसकी बातों में नशा हो। जिसकी लत लग जाए तुमको।
भाग जाना उसके पास से जो तुम्हारी देह, चेहरे की तारीफ न करे फिर भी तुमसे भुलाया न जा रहा हो।
अच्छी लगे जिसकी कड़वी बोली भी।
उससे भी नहीं जो अखबार/tv नहीं देखता, खुद ही ग्रन्थ लिखा करता हो।
उससे तो बिल्कुल भी नहीं जो खुद ही रचना करता, चित्र बनाता हो।
उससे भी नहीं जो विज्ञान, तर्क और सत्य के लिये ज़िद्दी हो। पीछे न हटता हो।
उससे तो दूर ही रहना जो कभी हार नहीं मानता, लेकिन जब बात प्यार की हो तो हार जाता हो।
जो विश्वास, कर्तव्य, करुणा, त्याग, क्रोध जैसी भावनाओं से भरा होकर भी खुद पर पूरा नियंत्रण रखता हो। नम्र हो।
क्योकि अगर एक बार आप ऐसे लड़के के प्यार में पड़ गए, चाहे उसे आपसे प्यार हो या न हो, तो आप वापस लौट कर नहीं आ
पाओगे। वहीं रह जाओगे। हमेशा के लिये। हमेशा-हमेशा के लिये। 2019/01/16 19:05 ~ Shubhanshu Singh Chauhan 2019©
This is not an Ordinary Website! It is made for Revolution! Just waiting for you to join the movement!
बुधवार, जनवरी 16, 2019
ऐसे लड़के से दूरी भली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें