Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

रविवार, मार्च 31, 2019

काहे का चुनाव? ~ Shubhanshu

मतदाता सिर्फ लालची है। उसे देश और देश के खजाने को संभालने वाले से कोई मतलब नहीं। अपने ही खजाने को दूसरे को देकर उससे कुछ सिक्के लेने की आशा ही चुनाव है। जो कि कभी पूरी होती ही नहीं। देश को अपने हाथों में लीजिये। किसी नेता को देश चलाने का हक मत दीजिये। सिस्टम बनाइये, विभाग बनाइये लेकिन नेता मत बनाइये। इनका कोई काम नहीं है, ये सिर्फ माल उड़ाने के लिए ही बीच में पड़े हुए हैं। सारी समस्या यही पैदा करते हैं। ये न हों तो देश विश्व पर राज करे। ~ Shubhanshu 2019©

कोई टिप्पणी नहीं: