Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

शुक्रवार, जुलाई 05, 2019

नफ़रत का कोई इलाज नहीं, सज़ा है ~ Shubhanshu


जातिवादी लोग, जाति/वर्ग के आधार पर किसी को सही या गलत समझते हैं न कि सबूतों के आधार पर और ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए।

यह वैसे ही लोग हैं जो लिंग/रंग/जन्मस्थान/स्टेटस/नाम/परिवार/वर्चस्व के आधार पर सही और गलत का फैसला लेते हैं। इनकी सज़ा मौत ही हो ऐसा मैं समर्थन करता हूँ।

इस कठोर सज़ा के पीछे मेरा तर्क है कि कोई भी व्यक्ति गलत या सही, तर्क व सबूतों के आधार पर ठहराया जा सकता है और उपर्युक्त कारणों को नफ़रत की जड़ बनाना एक जड़ स्थिति है जिसको बदला नहीं जा सकता। अतः अगला व्यक्ति आजीवन इन आधारों पर किसी न किसी निर्दोष की जान लेने का प्रयास करता रहेगा और वह बहुत से समुदायों के लिए खतरा बन जायेगा।

कोई किसी की नफ़रत को खत्म करने के लिए अपनी जाति, धर्म, समुदाय, लिंग, रंग, जन्मस्थान, नाम, परिवार आदि नहीं बदल सकता और इस प्रकार इसका कोई भी हल नहीं मिलता। फिर इस नफरत से कोई हत्या/जुल्म होंगे तो उसकी भरपाई नहीं हो सकती।

अतः इस तरह के जातिवादियों के लिए सुबूत एकत्र करके कड़ा केस बनाया जाए और कानून को और कठोर बनाया जाए ताकि सज़ा का आधार हमेशा सही और गलत ही रहे, न कि कोई काल्पनिक नफरत। धर्ममुक्त जयते, जातिमुक्त जयते, शिशुमुक्त जयते, विवाहमुक्त जयते, पशुक्रूरता मुक्त जयते, ज़हरबुझा सत्यमेव जयते। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2019©