Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

रविवार, अक्टूबर 27, 2019

पारखी लोग ढूंढो ~ Shubhanshu


अगर आपको कोई इज़्ज़त नहीं दे रहा जबकि आप महान हैं तो आप अपनी संगत बदलो। उस जगह जाओ, जहां पारखी लोग रहते हों।

महान लोगों में यही टैलेंट होता है कि वे सदा जगह बदलते रहते हैं या अकेले रहते हैं। पारखी लोग गाहे-बगाहे पहले से कहीं इकट्ठा हैं। आपको उनको ढूढने के लिये खुद के टैलेंट को दर्शाना होगा mass स्तर पर। जो आपको आपके टैलेंट से पसंद करे उनके साथ जाओ। वो अपने जैसे लोगों से मिलवाएगा।

दिल्ली में एक शो में मुझे बुलाया गया था। मेरा पहला standup कॉमेडी शो था। मैं अच्छा नहीं कर सका। दिल्ली की जनता बहुत कठोर है। उनको बहुत ही ज्यादा मंझा हुआ खिलाड़ी पसंद है। मैं अंतर्मुखी होने के कारण भीड़ से डरता हूँ। नर्वस हो गया था। back stage पर जब मैं उदास खड़ा था तो एक लड़के ने मुझे ऑटोग्राफ के लिये पूछा।

मैंने कहा, मजाक कर रहे हो क्या? मेरा तो पूरा शो बेकार गया।

वो बोला, "दिल्ली की सबसे घटिया ऑडियंस आज मैंने देखी। आपके जैसा टैलेंट मैंने कभी नहीं देखा। मैं एक रंगमंच का owner हूँ और आपको आमंत्रित करता हूँ कि आप मेरे साथ काम करें।

इतना अच्छा इंसान कहीं नर्वस न हो जाये इसलिये मैं आपको cheer करने के लिए खुद को रोक नहीं पाया और आपको ढूंढता हुआ यहाँ चला आया। बेस्ट ऑफ लक bro।"

इसी तरह कोई न कोई पारखी आपको सैकङो में से एक मिलता रहेगा। उनसे जुड़िये और देखिये कि जौहरी हीरे की कीमत कितनी बताता है। ~ Vegan Shubhanshu 2019©

कोई टिप्पणी नहीं: