Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

मंगलवार, अक्टूबर 08, 2019

Over qualifieds and unqualifieds are equals ~ Shubhanshu




शुभ: इससे पहले आप मुझे कुछ कहें मैं एक सवाल पूछना चाहता हूँ, कम पढ़े लिखे को भगाने का तो लॉजिक बनता है लेकिन ये ज्यादा पढ़े लिखे को रिजेक्ट करने का क्या लँगड है sir?

बॉस: देखो बेटे, बॉस का काम है नौकर से गुलामी करवाना। नौकर गुलामी तब करेगा जब मालिक से कम सम्मान प्राप्त होगा। मैं आपको नौकरी पर रख भी लूँ तो आपसे कुत्ते की तरह काम नहीं ले सकता। आप मेरे को ही सबके सामने ताना मार दोगे कि साला 2 कौड़ी का आदमी मुझे सिखा रहा है? इससे मेरी साख गिर जाएगी और आपको भी पेमेंट नहीं मिलेगा। हो सकता है, धक्के और दिए जाएं। इसलिये कोई भी मालिक जो आपसे कम योग्य होगा आपको रखने का रिस्क नहीं लेगा।

शुभ: ये बात है। लेकिन अगर मैं हर जायज बात मानने का लिखित आश्वासन दे दूँ तो?

बॉस: मैं रख भी लूँ ऐसा करके और आप पर इच्छाशक्ति हो खुद पर काबू रखने की तो भी आप जल्दी ही आपकी उच्च योग्यता से मेरी जगह ले लोगे और हो सकता है मेरे से ऊपर की भी। मेरे बीवी-बच्चों ने वैसे ही जीना हराम कर रखा है और अगर मेरी जॉब चली गई, जो कि जाएगी ही मुझे लग रहा है तो मैं आपको अपनी मरवाने के लिए क्यों रखूंगा? खुद सोचिये! आप काहे नौकरी के चक्कर में पड़े हैं? आप का नॉलेज मैंने इंटरव्यू में देखा, आप तो किसी प्रोपर्टी अगर हो तो उसपे लोन लेकर अपनी खुद की कम्पनी खड़ी करें। आप employer material हो; employee material बिल्कुल भी नहीं। यहाँ से जाकर मेरी सलाह पर गौर करना। नहीं तो बेकार में परेशान होंगे।

शुभ: Thanks for guidance! समझ नहीं आ रहा कि जो गणित मैंने लगाई थी आपने एकदम अक्षरशः उसको वैसा ही बताया। ये सच है कि मैं आपकी सीट पक्का लपेट लेता। मुझे भी आपकी एक एक खामी दिख रही है। अगर मैं join करता तो सबसे पहले आप ही को कमियां बता-बता कर hopeless कर देता। आपने सही कहा कि मैं नौकरी करने के लिये नहीं बना। देने के लिए बना हूँ। लेकिन उसमें चैलेंज नहीं है। फिर वहीं अटक के रह जाऊंगा। इससे तो अच्छा जैसा हूँ वैसे ही ठीक है। अपनी FD से अच्छी खासी इनकम आ रही है और खेत भी बटाई पर लगे हुए हैं। तो अपना काम तो चलते ही रहना है।

कोई टिप्पणी नहीं: