यदि मोनोगेमस सेक्स चल रहा है तो मैथुन भंग विधि का प्रयोग कर सकते हैं। न कंडोम की ज़रूरत है और न ही पिल की। pill केवल आपातकाल में प्रयोग किया जा सकता है।
मैथुन भंग में सभी लोग अभ्यस्त नहीं होते इसलिये ये केवल उन्हीं के लिये उचित है जो biology जानते हैं और खुद पर बहुत नियंत्रण है। साथ ही इसमें कुछ प्रतिशत गर्भधारण का डर बना रहता है लेकिन मेरे मामले में वर्षों से ये सफल रहा है।
कंडोम सबसे बेस्ट है सभी महिला-पुरूष हमेशा जेब/पर्स में डीलक्स निरोध का 5 in 1 pack (5₹ में 5 पीस) रखें। 😍
Pills के बारे में डॉक्टर की राय से ही चलें। ~ Shubhanshu 2019©
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें