Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

सोमवार, दिसंबर 23, 2019

बिन फोटू सब सून ~ Shubhanshu


फेसबुक पर लड़की अपनी सेल्फी न डाले तो उस id के पीछे क्या-क्या हो सकता है? कुछ अनुमान प्रस्तुत हैं:

1. साधारण लड़का (लड़की बन कर, लड़कियों की पसन्द जानकर, बाद में असली id से सेटिंग करने की चाह में)
2. गैंडा (खुद समझिये)
3. Engaged Girl (लड़की जिसकी मंगनी हो चुकी या किसी लड़के के साथ relationship में है)
4. Married Girl doing Inappropriate acts without knowledge of her husband. (शादीशुदा महिला गैर मर्दों की तलाश में)
5. असली लड़की सेक्स चैट करने के चक्कर में। (दूसरी असली id पर भजन गाने वाली)
6. बुजुर्ग लेकिन ठरकी महिला।
7. बेहद बदसूरत शक्ल की असली लड़की/महिला जिसे पता है कि उसे असलियत में देख कर कोई भी भाग जाएगा।

ऐसे ही अगर लड़के की id में जानकारी नकली और फ़ोटो गायब है तो कुछ अनुमान प्रस्तुत हैं:

1. गैंडा
2. बदनाम अपराधी
3. Giggalo (पुरुष वैश्या, महिला हेतु)
4. आपराधिक पोस्ट करने वाला (अफवाह विशेषज्ञ)
5. गाली बाज़/बदतमीज
6. एक से अधिक आपातकाल ID बनाने और कोई same id की रिपोर्ट न करे।
7. महिला से सेक्स चैट करने की तलाश में
8. कोई मिशन/संस्था/आंदोलन चलाने वाले अपने logo को DP में लगाये हुए।

बाकी आप सुझाइए।

Note: समझ आये तो ठीक, न आये तो कोई पोस्ट पर हंसेगा नहीं। OK? ~ Shubhanshu 2019©

कोई टिप्पणी नहीं: