अमीर बनने में आपकी मनोस्थिति ज़िम्मेदार होती है। एक बार आप 1 लाख₹ की रकम जोड़ लें तो करोड़पति बनने की राह पर आप आगे बढ़ने लगते हैं। लेकिन 50 लाख पर रुक जाना क्योंकि इससे ऊपर आपको मजबूत इच्छाशक्ति और संयम की ज़रूरत पड़ेगी अन्यथा आप एक पत्थरदिल इंसान बन जाओगे।
1 लाख ₹ की रकम हिम्मत देती है कि अब और कमा सकते हैं। लखपति बनना आपका पहला पड़ाव है जो कि आपको 1-1 रुपये जोड़ कर पाना है।
यानी 1 लाख रुपया आपका एक नौकर बन गया जो 7000₹ वार्षिक कमा कर देता है। ऐसे ही आपको और रुपया जोड़ने की हवस सवार होने लगेगी और आप कमाई के नए-नए जुगाड़ निकालोगे। फिर साल दर साल 1 लाख से 2 लाख और 2 लाख से 4 लाख बनते जाते हैं। कुछ समय बाद आपके पास 12 लाख हो जाएंगे।
इसी हिसाब से 12 लाख रुपये आपको हर माह 7000₹ की आमदनी देंगे।
कुछ लोगों को 12 लाख₹ जोड़ना बड़ा कठिन लग रहा होगा लेकिन आप ठीक से नहीं सोच रहे। देखिये, पहला 1 लाख₹ आपने या तो अपने पिता या अपने कार्य से कमा कर फिक्स डिपॉजिट में लगा दिया। अगले साल आपके पास 1 लाख 7 हजार रुपये होंगे। यानि 7000₹ की बचत हुई बिना कुछ किये।
नोट: जिनके पास 1 लाख रुपये से अधिक रुपये हैं वे और जल्दी अमीर बन सकते हैं।
अब अगर आप इस साल कोई भी रकम नहीं जोड़ते (जो कि सम्भव नहीं है) तो भी अगली बार ब्याज आपको 107000₹ का 7% मिलेगा जो कि 7490₹ होगा। देखिये उन 7000 ने भी इस बार आपको 450₹ कमा कर दिए। इस साल आपके पास बिना एक उंगली भी हिलाए 100000+7000+7000+450 = 114450₹ जुड़ गए। अब या तो आप इससे एक स्मार्टफोन ले लो या ऐसे ही जुड़ने दीजिये। ये 14450₹ आपके लिये उपहार जैसे होंगे। इस तरह आपके पास न सिर्फ पैसा जुड़ेगा बल्कि बढ़ेगा भी।
इसी तरह आप पैसा जोड़ कर, बचत करके और ब्याज से कमाते हुए तेजी से बड़ी रकम जोड़ लोगे और जब ये आदत में आ जाता है तो आपकी फिजूलखर्ची एकदम बन्द हो जाएगी। आप फकीर की तरह जीवन जीने में खुशी महसूस करने लगोगे क्योंकि पैसा जोड़ना है। बाद में वो जब बढ़िया कमाई देगा, तब जाकर आप ऐश करना।
एक समय बाद आपको 30000₹ महीना मासिक आय मिलने लगेगी। और उसके कुछ समय बाद जब आपके पास 1 करोड़ रुपया हो जाएगा, तब यही रकम बढ़ कर 58,333.34₹ प्रति माह हो जाएगी और ये समय होगा आर्थिक संपन्नता का। तो दोस्तों, आपने देखा कि पैसा कमाना बहुत आसान काम है अगर आप 1 बार थोड़ा जोड़ना सीख जाते हैं। 0% risk, 100% benefits! ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें