Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

बुधवार, जनवरी 08, 2020

मैं चुनाव में vote क्यों नहीं देता? ~ Shubhanshu




बहुत लोग कहते हैं कि बीजेपी के विरोध में ज्यादा पोस्ट क्यों नहीं करते हो?

उत्तर: दरअसल जब किसी को एक पार्टी को मत न देने के लिये कहते हैं तो सवाल खड़ा होता है कि अगर ये नहीं तो कौन सी? इस सवाल का जवाब मेरे पास नहीं होता है तो मैं विरोध करने की स्थिति में नहीं होता। इसलिये खुद किसी को मत न देकर मैं खुद को गलत करने से रोक लेता हूँ। इतना ही काफी रहता है। वैसे भी किसी को उसका मत बदलने को कहना आचार सहिंता का खुला उल्लंघन है। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

अगली पोस्ट में: सही राजनीतिक दल की पहचान कैसे करें? का उत्तर देखिये।

कोई टिप्पणी नहीं: