Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

बुधवार, जनवरी 08, 2020

सही राजनीतिक दल का चुनाव कैसे करें? ~ Shubhanshu


प्रश्न: सही राजनीतिक दल की आधारभूत पहचान क्या है?
उत्तर: सही राजनीतिक दल संविधान की प्रस्तावना, मानवाधिकार, कर्तव्यों का पालन करने वाला होना चाहिए। यानि उसकी कार्यप्रणाली, सोच-विचार, आदर्श और विचारधारा में निम्नलिखित बिंदु होने आवश्यक हैं:-

रंग विशेष, धर्म विशेष, जाति/वर्ण विशेष, वर्ग विशेष, आर्थिक आधार विशेष, स्थान विशेष, वंश विशेष, लिंग विशेष आदि का समर्थन नहीं करता हो।

समानता वादी हो (समता का अधिकार) अतः जनता को नागरिकों की परिभाषा के अनुसार व्यवहार करता हो।

मानवाधिकार का सम्मान करता हो और किसी भी प्रकार से नागरिकों के निजी जीवन में दखल न देता हो। अर्थात उसकी विचारधारा में 'निजी' शब्द का सम्मान होना चाहिए (निजता का अधिकार)।

कोई भी नागरिक उसकी आर्थिक स्थिति के आधार पर भेदभाव का शिकार न होता हो (समता का अधिकार) और वो सत्ताधारी राजनीतिक दल की सेवा से वंचित नहीं रहना चाहिए।

विरोध को स्वीकार करता हो, उसकी विवेचना करता हो और आपत्तिजनक बिंदुओं पर अपना मत स्पष्ट करता हो। गलती मिलने पर सुधार करता हो।

अब आते हैं सुझाव की ओर। हम पूरे देश के लिये राष्ट्रीय पार्टी का ही सुझाव दे सकते हैं। स्थानीय पार्टियों को जब तक वे राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त नहीं करतीं अभी शैशवावस्था में माना जायेगा। अतः उनको सुझाना सम्भव नहीं है। जैसे अगर कोई पार्टी केवल दिल्ली या पंजाब में ही चुनाव लड़ती है तो हम बाकी देश वासियों को उसका नाम नहीं सुझा सकते क्योंकि उधर वो पार्टी होगी ही नहीं।

क्या आपने उक्त बिंदुओं के आधार पर खरी उतरने वाली कोई पार्टी देखी? मुझे तो नहीं मिली। आपको मिले तो कृपया मुझे सुझाइये। 😀 ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

कोई टिप्पणी नहीं: