Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

शनिवार, अप्रैल 18, 2020

Ungratefulness is destroying Good People




यदि कोई आपकी बिना कुछ मांगे मदद कर दे तो आपको बिना उस मदद का मूल्य चुकाए अगली मदद नहीं मांगनी चाहिए। अगला आपका गुलाम नहीं है जिसे बेगारी पर आपने नौकर रखा है। उसका भी जीवन है। उसका भी समय कीमती है। उसको भी अपनो को समय देना है। उसे भी अपना भोजन और राशन जुटाना है। सिर्फ आपके लिए ही नहीं बैठा है अगला। कुछ खोकर, कुछ पाना सीखिये। अन्यथा आप अपने मददगार को ही खो दोगे। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

Types of Oppositions on Social Media



विरोधियों के प्रकार

1. केवल पार्टी विशेष के विरोधी। हतोत्साहित टर्राने वाले मेढ़क; अपनी पसन्द की पार्टी सत्ता में आने पर मेढ़क की तरह शीत निद्रा में चले जाने वाले।

2. A. अमीर-गरीब का रोना रोने वाले जनसंख्या वृद्धि के समर्थक।

B. जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करने वाले।

C. लोकतंत्र को ही नष्ट करके तानाशाही लाने और लूटपाट के समर्थक।

D. अपनी हर समस्या को सरकार की गलती बताने वाले। जैसे वे एकदम परफेक्ट हैं।

E. जिनको सरकार की 100 अच्छी बातें नहीं दिखतीं, एक गलती बड़ी समस्या लगती है।

F. सरकार पर भरोसा नहीं है ऐसा सोचना लेकिन बिना प्रमाण के। यानी शंकालु स्वभाव का होना। फायदा भी हो रहा है तो क्यों हो रहा है? सोच कर अपने बाल नोच लेना न कि खुश होना।

3. सही और गलत का निष्पक्ष अवलोकन करके, केवल गलत का विरोध करने, सही की सराहना और वर्तमान समस्या के त्वरित हल बताने वाले। लोकतंत्र का सम्मान करने वाले जिसमें प्रत्येक इंसान अपने हक के लिये लड़ सकता है। जिसमें इंसान को मानवाधिकार व कर्तव्य दिए उस संविधान के समर्थक।

4. मिलेजुले। जो भी आसपास हो रहा है उसकी नकल करने वाले। कोई अगर कह रहा है कि पृथ्वी चपटी है और नासा कभी चाँद पर गया ही नहीं तो उन पर भरोसा कर लेने वाले मासूम मुन्ने।

और भी प्रकार हो सकते हैं। अभी इतने ही। आप भी सुझाव दे सकते हैं। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

What is behind Forecast? Astrology or Astrologer?



एक ज्योतिषि सिर्फ एक अभ्यस्त व्यक्ति होता है जिसने ज्योतिष की विधियों को अच्छी तरह से याद कर लिया है। वह बस एक माध्यम होना चाहिए। ज्योतिष के साधन और विधि पढ़ कर कोई भी ज्योतिषी बन सकता है। सब पहले से लिखा हुआ है।

कोई ज्योतिषी अगर अपने मन से फलादेश में छेड़छाड़ करे तो इस बात का प्रमाण दे रहा है कि उसकी प्रयुक्त सारी विधि बेकार है या उसमें कमी है।

इस प्रकार से हर विधि का एक ही उत्तर आना चाहिए जिसे हम जांच सकें। इससे फर्क नहीं पड़ता कि ज्योतिषी कौन है। विधि को पढ़ना उसे आता हो, बस यही काफी है। यदि मेरी बात से कोई आपत्ति हो तो कह सकते हैं। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

Ungrateful Criticizing is Harmful for you



दो तरह के लोग आलोचक होते हैं। एक असली वाले जो मित्रवत प्रेमवश आपकी कमी और खूबी दोनो बता कर आपको परफेक्ट बनाते हैं और दूसरे जो सिर्फ कमी निकालते हैं और आपकी खूबी का कृतघ्नता से फायदा उठाते हैं।

ये कृतघ्न लोग आपको हतोत्साहित करने आते हैं। ये आपके ऊपर ताना भी मारेंगे जबकि वे एक नम्बर के घटिया इंसान होंगे। खुद पर घमण्ड इनको किसी एक क्षेत्र में सफल होने के कारण होता है तो जो भी कई अन्य क्षेत्रों में सफल होता है, ये उससे नफरत करते हैं। उसको हतोत्साहित करके गिरा देना इनकी रणनीति होती है।

वह भला इंसान हो, इनकी मदद करता हो, तो ये उसे मूर्ख समझते हैं। उसकी अच्छाई को कमज़ोरी समझते हैं। ये घटिया इंसान होने का प्रमाण है।

ऐसे लोग कभी भी अपने से बेहतर को दोस्त नहीं बनाते। वो उससे सिर्फ फायदा उठाते हैं। ऐसे दोस्तों की पहचान कीजिये। इनको जितनी जल्दी लात मार सको, मार दीजिये। ये इंसान ही नहीं हैं। इनसे दूर रहिये। हालांकि जो भी गलती वे बताएं उसको सुधार अवश्य लें। उसका धन्यवाद भी अवश्य देकर अपनी अच्छाई बनाये रखिये। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

Nudity is much better than Clothings



वस्त्रों से अधिक कामुक क्यों लगते हैं इंसान? जबकि नग्नता इतनी कामुक नहीं लगती? ऐसा सिर्फ उनके साथ होता है जिनका तन मेन्टेन नहीं होता। जो पोर्नस्टार्स बॉडी मेन्टेन रखती हैं उनको नँगा देखना आनंद देता है लेकिन जो बेडौल हो उसे आधा अधूरा ही देखकर मन को धोखा दे सकते हैं। 😁

मेरा तो यही मानना है। कपड़े को छोड़ दें तो सब की सच्चाई सामने आ जाएगी। सब व्यायाम करने लगेंगे और स्वस्थ/सुगढ़ शरीर के मालिक बनेंगे। बाकी polygamous स्वभाव है, एक ही इंसान से ज्यादा दिन तक कामोतेजना नहीं होती और शरीर की सही नापतोल भी ज़िम्मेदार है लम्बे समय तक आकर्षण के लिये।

स्तनों, चेहरे, कमर व कूल्हे के आकार प्रकार से बहुत फर्क पड़ता है कामोतेजना के लिए। ये सब भी तबतक जबतक अगले के विचार समान हों या पता ही न हों। विचार उल्टे हों और बहस में गलती न मानी जाए तो कामुकता मर सकती है। 😁

परन्तु ऐसा सिर्फ शुरू में होता है। यदि लगातार नग्न लोगों के साथ रहें तो बिना अगले की कुदरती कामेच्छा के छुए कामोत्तेजना होनी बन्द हो जाएगी। इसीलिए न्यूडिस्ट लोगों में बलात्कार होने की संभावना न के बराबर रहती है जबकि कपड़ो में ये हमेशा 100% बनी रहती है। जो मन को दबा लेते हैं वही रुके हुए हैं अन्यथा वस्त्रों व श्रंगार से धोखा तो हर कोई दे रहा है। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

Nonviolence first then self-defense




एक बार स्कूल में गुस्सा हो गया था। एक लड़के को 4 टांके आये। फिर उसने माफी मांगी तो माफ कर दिया।

फिर कॉलेज में गुस्सा हो गया था तो 10 लड़कों ने मुझे पकड़ कर उस लड़के को मुझसे बचाया। कह रहे थे, "भाई, वो कमज़ोर है, मर जायेगा।" तब उसने माफी मांगी तो माफ कर दिया।

एक लड़के ने मुझे दोस्ती का धोखा देकर एक लड़की के मन में मेरे बारे में झूठ भरा। उसे जाने दिया। फिर दूसरे कॉलेज गया उधर भी एक लड़के ने मेरे बारे में गलत बातें फैलाई, उसे सिर्फ डरा के छोड़ दिया क्योंकि वो भी दोस्ती का नाटक करके धोखा दे चुका था।

फिर डिप्लोमा की क्लास में सब लड़के दुश्मन बन गए, क्योंकि लड़कियों को मैं पसन्द था। उधर भी लड़ाई टाली।

अब फेसबुक है, सोच रहा कि इधर शब्दों से क्या लड़ना? कभी-कभी कुछ बोल देता हूँ, गुस्सा आने पर, लेकिन लिमिट में।

शायद इसीलिए लोगों से रैंडम नहीं मिलता। केवल अच्छे भले लोगों से ही मिलना सम्भव होगा भविष्य में। अनजान लोगों से मिलना खतरनाक है।

क्या पता कोई कुछ गलत कर दे? या तो मैं मारा जाउँ या फिर अगले का सारा वजूद मिट जाए या मुझसे कुछ न हो सके और मैं ही पिट कर वापस आ जाऊं। कुछ कह नहीं सकते। अब तो यही सीखा है कि अगर लड़ना आवश्यक न हो तो झगड़े से दूर रहो। एक भी रास्ता अगर हिंसा के बिना निकलता है तो निकाल लो। गुस्सा आये तो अगले से दूर हो जाओ। वो जगह छोड़ दो।

कोई तुम्हारी जगह पर ऐसा करे तो उसे बाहर कर दो या बाहर जाने को कहो। सम्पर्क काट दो, सारे उससे। बस ज़िन्दगी सुकून से जी लो। बस यही मेरी इच्छा है। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

शुक्रवार, अप्रैल 17, 2020

A Communist Filed RTI




सरकार: RTI act के तहत आप ज़रूरी जानकारी ले सकते हैं जो जनता को जानने का हक संविधान देता है।

लोकतंत्र विरोधी शंकालु द्वारा RTI में पूछे गए प्रश्न:

1. कोरोना के इलाज में कितनी लड़कियाँ डॉक्टर या नर्स हैं?
2. उनके स्तनों व योनि के फ़ोटो दिखाइए।
3. उनका फोन नंबर, नाम पता, और बॉयफ्रेंड (अगर है) का बॉयोडाटा भी दीजिये।
4. उनको क्या पसन्द है? खाने, घूमने-फिरने व कौन से सेक्स पोजीशन और सेक्स ड्यूरेशन पसन्द है?

सरकार का जवाब: क्षमा कीजिये इस तरह के प्रश्नों के उत्तर नही दिए जा सकते और कृपया ऐसा दोबारा न करें अन्यथा आपके खिलाफ आम लोगों की निजी जानकारी में दखल देने के जुर्म में कार्यवाही होगी।

(कहने का अर्थ शंकालु ने समझा, 'चल हट झोपड़ी के, दोबारा दिखा तो फाड़ देंगे')

अगले दिन सोशल मीडिया पर शंकालु: 😭 सरकार से कोरोना मरीजों पर RTI करी थी, मुझे गाली लिख कर भेजी सरकार ने। सरकार तानाशाही हैं। RTI काम नहीं करता। साम्यवाद लाओ, देश बचाओ। ✊

शुभ: ज़रा RTI की रसीद, जवाब और प्रश्न दिखाना।

शंकालु: आ गया सरकार का दल्ला। नहीं दिखाता जा।

शुभ: जब आप खुद सुबूत के बिना अफवाह फैला सकते हैं तो सरकार जो भी कर रही है हम उसके साथ हैं। आप कोई प्रमाण न देकर खुद ही खुद को गलत साबित कर रहे हैं।

शंकालु का मित्र: शुभ, इनबॉक्स में आओ। इसकी पोल खोलता हूँ। 🤣 ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

मंगलवार, अप्रैल 14, 2020

Vegetarians are more bad than Omnivores ~ Vegans




दुनिया के लिए, शाकाहारी (vegetarian), सर्वाहारी (omnivores) से ज़्यादा ख़तरनाक हैं। सर्वाहारी को आप समझा सकते हो कि वह गलत है लेकिन शाकाहारी डेयरी/शहद का सेवन करके भी, खुद को निरवैद्य (Vegan) समझता फिरता है। जिसे समझाना बहुत कठिन है।

डेयरी में मानवीय बलात्कार (आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन) द्वारा पैदा हुआ, नर बछड़ा/कटड़ा, कसाई के पास भेजा जाता है और दूध देने से फ़ारिग होकर गाय/भैंस/बकरी भी कसाई के पास ही भेजी जाती है।

तो सर्वाहारियों को मांस की खेप कौन दे रहा है? डेयरी का सेवन करने वाले शाकाहारी ही न? तो निर्दोष गुलाम बना कर तड़पाये, इस्तेमाल किये गए जानवर की हत्या के असली ज़िम्मेदार कौन लोग हैं? सर्वाहारी या शाकाहारी?

बुद्धि का प्रयोग कीजिये। जानवरों की खेती करने से 12% ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती है। निर्दोष जानवरों को कष्ट होता है और उनके अधिकारों का हनन भी। जो हम स्वयं के लिए नहीं चाहते, वह हम दूसरे के साथ कैसे कर सकते हैं? अगर करते हैं, तो हमको भी खुद के साथ ऐसा होते हुए देखने की आदत डाल लेनी चाहिए। पुलिस और कानून का लाभ नहीं लेना चाहिये।

अभी भी समय है, निरवैद्यवाद (Veganism) अपनाइये और खुद को निर्दोष, दयालु, सकारात्मक, पर्यावरण प्रेमी, पशुप्रेमी, ज्ञानी, बुद्धिमान और स्वास्थ बनाइये। (सलाह है कोई आदेश नहीं) ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

Harmful positive thinking is also negativity.


सकारात्मक शब्द स्वीकार से बना है। यानि किसी भी बात को स्वीकार कर लेना सकारात्मक है और नकार देना नकारात्मक। हम प्रायः नकारात्मक सोच जिसे कहते हैं दरअसल वह हर बात में 'नुकसान ही होगा' ऐसा सोचने की धारणा है। जबकि ऐसा सम्भव ही नहीं कि हर बात में नुकसान ही होगा।

कहीं हम इस धारणा के चलते लाभदायक बातों/मौकों को छोड़ न दें, इसलिए सकारात्मक सोच पर ज़ोर दिया जाता है। इसकी बारीकियों को इसलिये नहीं बताते क्योंकि मानव को औसत बुद्धि का तो मानते ही हैं जो कम से कम सही और गलत को पहचान ही लेगा।

सकारात्मक सोच के चलते यदि आप हर बात को जांचने की भी सोच रहे हैं तो भी आप कम खतरा उठाइये। जैसे किसी ने ईश्वर की अवधारणा दी तो आप कुछ समय तक उसे स्वीकार करके जांच कीजिये। सही या गलत का फैसला ले लेंगे। इस तरह से सकारात्मक सोच फायदा ही करेगी लेकिन यदि आप किसी के द्वारा दिये गए धोखे, धक्के, चप्पल को अपने मुहँ पर स्वीकार कर लेंगे तो आपको तकलीफ और नुकसान हो सकता है। अतः देख समझ कर सकारात्मक बनिये।

मान लीजिये कोई आपको आपकी गेंद मारने का प्रलोभन दे और आप 'ये क्या होता है' जानने के चक्कर में 'खोल के झुक गए' तो वो आपकी फाड़ भी सकता है। अतः ये सकारात्मक सोच भारी पड़ सकती है।

इसी तरह अगर कोई lockdown में आपको सहायता राशि और राशन दे और आप उसे नकार दें तो आपके लोढ़े लग सकते हैं।

सकारात्मक और नकारात्मक सोच आपके विवेक से तय होती है। शक करना नकारात्मकता है लेकिन जांच करना सकारात्मक है। अतः शक कीजिये लेकिन जांच भी कीजिये। तभी सकारात्मक सोच लाभ देगी अन्यथा आप अगला जो देगा स्वीकार लोगे तो या तो आपको गुलाब मिल सकता है या कोई आपके लोढ़े लगा सकता है। लगवाना या नकारना उस समय आपकी सकारात्मक सोच होगी।

अतः जो भी सोच आपको लाभकारी प्रतीत हो वह सकारात्मक है और जो सोच आपको नुकसान पहुँचाये वह सकारात्मक होकर भी नकारात्मक सोच है। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

सोमवार, अप्रैल 13, 2020

Why Motherhood is Nothing Without Marriage?



लड़की: मैं तुम्हारे बच्चे की माँ बनना चाहती हूँ।
शुभ: तुम माँ क्यों बनना चाहती हो?
लड़की: मैं मातृत्व अनुभव करना चाहती हूँ। मैं अपने बच्चे को प्यार से पालना चाहती हूँ। उसे अपने सीने का दूध पिलाना चाहती हूँ। प्रसव पीड़ा को महसूस करना चाहती हूँ।
शुभ: अपने बच्चे? अभी तो कह रही थीं कि 'मेरे बच्चे' की माँ बनना है, और अब तुम्हारा हो गया?
लड़की: मेरा मतलब हमारे बच्चे को पालना चाहती हूँ।
शुभ: लेकिन तुमने मुझसे तो पूछा ही नहीं कि मुझे बच्चे चाहिए या नहीं?
लड़की: सबको बच्चे चाहिए, तुमको क्यों नहीं चाहिए?
शुभ: किसी समझदार को बच्चे नहीं चाहिए।
लड़की: मुझे तो चाहिए।
शुभ: तुमको भी नहीं चाहिए। तुम झूठ बोल रही हो या समझदार नहीं हो। 😜
लड़की: पागल हो क्या? मुझे क्या पड़ी है झूठ बोलने की? मैं तो शुरू से कह रही हूँ कि मुझे माँ बनना है और बच्चा चाहिए मुझे।
शुभ: मतलब मैं तुमको प्रेग्नेंट करके, तुम्हारे हाल पर छोड़ के चला जाऊं? 🙄
लड़की: ऐसे कैसे? पहले शादी करो।
शुभ: पहले तय करो, तुमको बच्चा चाहिए या फ्री का घर, sex, सुरक्षा और गुजारा भत्ता चाहिए?
लड़की: मर भो*ड़ी के, तू तो कुछ ज्यादा ही चालू है साला! Sex तो साला हर कोई, आंख मारते ही करने को कूद पड़ता है, लेकिन होता उनसे कुछ भी नहीं। इधर गर्मी चढ़नी शुरू होती है उधर साले आग पर अपना पानी फेर के पूछते हैं, "मजा आया न बेबी?" भो*ड़ी के, तू कौन सा मुझे चाँद-तारे दिखाने वाला है? तू भी सबके जैसा ही निकलेगा। अकेले तेरे बच्चे का क्या अचार डालूंगी? उसी को तो गोद में लेकर तुझे ब्लैकमेल करना था। तेरे वंश के चलने के लालच में तू मेरे आगे पीछे डोलता। तुझे तो वंश ही न चलाना है। क्या करेगा इतने पैसे का? दान करेगा या सब उड़ा देगा मरने से पहले? सारे प्लान की वाट लगा दी। बच्चा किसे चाहिए भो*ड़ी के? बच्चा मेरी जूती पे। सोचा था, फ्री में मजे करने का इंतजाम हो जाएगा। छोड़ भी देगा तो अपनी कमाई का 30% मुझे पेंशन के रूप में देता रहेगा। अब साला फिर से नौकरी ढूढो अब।
शुभ: देखा, बच्चा किसी को नहीं चाहिए। सबको पैसा चाहिए। जिसे दूसरों को देकर मजे कर सको। मैं अपने तरीके से ईमानदारी से कमा रहा हूँ और आप को एक आलसी कम्युनिस्ट की तरह सब कुछ free में चाहिए। वो भी धोखाधड़ी से। जी हाँ विवाह धोखाधड़ी है लेकिन कुछ *तियों को दान करने की जगह अपना 'शाही' राजवंश चलाना है। उनको इसी धोखे की ज़रूरत है। उनको विवाह करना है। वे उसी 'भाबी जी घर पे हैं?' के सक्सेना के जैसे हैं जो बिजली का नँगा तार पकड़ के बोलता है, "I like it!" और हाँ, मुझे सबके जैसा मत समझना, एक बार परफॉर्मेंस देख लेगी न? तो पागल हो जाएगी! 😌 ~ Vegan Shubhanshu Dharmamukt 2020© 2020/04/13 18:07