Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

रविवार, जनवरी 05, 2020

आओ, चलो, तन-मन से सुंदर हो जाएं ~ Shubhanshu



हम खुद को अच्छे लगने चाहिए, दुनिया में तो सबकी पसंद अलग-अलग होती ही है। महत्वपूर्ण तो ये है कि क्या मन में सच्चाई है आपके और साहस भी? हम लोग अपनी शक्ल के साथ ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। साफ कर लीजिये, वैनिशिंग क्रीम लगा लीजिये, लैक्टो कैलामाइन लगा लीजिये, चेहरा शरीर के मुकाबले ज्यादा सांवला हो रहा है तो सनस्क्रीन लोशन लगा लीजिये।

श्रंगार/मेकअप मत कीजिये। झूठ का आकर्षण छणिक होता है। सुंदरता तो लोगों के जीन तय करते हैं। देखने वाले के भी और दिखाने वाले के भी। फिर भी दोस्ती हो जाये तो सुंदरता महत्वपूर्ण नहीं रहती क्योंकि उससे कहीं ज्यादा आकर्षक और बातें आपके अंदर महत्वपूर्ण हो जाती हैं।

हमारा मस्तिष्क सिमिट्री में बने चेहरे पसन्द करता है। गोरापन साफसफाई का परिचायक हो सकता है या धूप से बच कर रहने वाले समृद्धि शाली परिवार के सदस्य होने का। हम खुद का चेहरा नहीं देख सकते। चाहें वह सुंदर हो या नहीं, हमारा मन उसकी परवाह नहीं करता लेकिन दूसरों के साथ आपकी जोड़ी बनने में ये बहुत बड़ा योगदान देता है।

प्राचीन काल में बाल सुंदरता के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं होते थे लेकिन ये यौवन के संकेत अवश्य होते हैं। अज्ञात कारणों से आजकल जवान लोगों के बाल भी तेजी से झड़ रहे हैं तो वो यौवन का संकेत लोगों को सुंदरता से जुड़ा लगने लग गया है। लड़कियों को बाल बढाना सेक्सी होने की निशानी लगता है जबकि प्राचीन काल में ये लड़की कभी घर के बाहर नही निकली और कुंवारी है इसका प्रमाण होता था। वही सोच विचार आज मानक बना दिये गए हैं। गंजा लड़का किसी को हैंडसम नहीं लगता और गंजी लड़की भी।

सिनेमा भी प्रायः प्राचीन संस्कृति को समर्थन देता रहा है क्योंकि लोगों को यही पसंद था। कुछ निर्माता प्रयोगवादी होते हैं तो अब इन मानकों को मास स्टैंडर्ड में बदलना सम्भव हो गया है। इसी कड़ी में अब दाढ़ी और गंजेपन मास फैशन बन गए हैं। जो भी अच्छा चरित्र होता है उसका हर स्टाइल मास फैशन बन जाता है। फिर हम क्यों दुःखी हों? जब आपका चरित्र महान होता है तो आपकी हर बात महान हो जाती है।

मैंने बहुत बार आईना देखा है। मैं कोई खास सुंदर नहीं, गोरा भी नहीं। थोड़े दाग धब्बे भी हैं। बाल तो बचपन से ही कम थे, ऊपर से मोटा होकर अपना फिगर भी खराब कर लिया। ज्यादातर लड़कियों को पसंद नहीं आता। लेकिन ऐसा सिर्फ तबतक है जबतक वो मुझे जानती नहीं। अब जो मुझे देखना नहीं चाहती वो मुझे जानेगी कैसे? इसलिये परवाह नहीं करता। मस्त रहता हूँ, खुश रहता हूँ। ऐसे ही, बिना बात के और लोग देखने, पूछने चले आते हैं कि आखिर क्यों खुश हूँ मैं? फिर बातें निकलती हैं और मेरे विचार उन तक पहुँचने लगते हैं फिर कोई मेरे पास से जाना नहीं चाहता।

सुंदरता, रंग, अपंगता, जाति, वंश आदि को बदला नहीं जा सकता (सुंदरता, रंग, बाल आदि में इम्प्लांट, प्लास्टिक सर्जरी को छोड़ दें तो) तो इनका आप को मजाक कभी नहीं उड़ाना चाहिए। कोई इनको बदल नहीं सकता तो उसका अपमान क्यों? यदि कोई बदसूरत है और आप को देखना बर्दाश्त न होता हो तो उसे आप कह सकते हैं कि आपको पसंद नहीं है चेहरा अगले का बजाय उसे बदसूरत कहने के।

झूठ नहीं बोलना है। झूठ बहुत दुखी करता है। आप किसी बदसूरत को खूबसूरत बोल कर मत निकलिए। ये घातक हो सकता है। अगला आईना देखता है। उसे पता है कि वो कैसा है और अगर आप झूठ बोलते हैं तो हो सकता है कि वो समझे कि आप उसको पसंद करते हैं (मेरे साथ ऐसा हो चुका है) और फिर वो आपसे दिल लगा ले तो? तब क्या उसका दिल तोड़ोगे? मुझे तोड़ना पड़ा, इसलिये यदि मुझे कोई चेहरा पसन्द नहीं तो उसे खूबसूरत तो नहीं बोलता लेकिन बदसूरत भी नहीं बोलता। बेहतर होगा कि अनदेखा कीजिये इन बातों को और दूसरी खूबियों को देखिये। खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है। आपकी सूरत कैसी भी हो। अतः बिना इसकी परवाह किये खूब सेल्फी डालो, DP पेलो। आपका दिन शुभ रहे। ~ Shubhanshu 2020©

शनिवार, जनवरी 04, 2020

कौन बनेगा करोड़पति? ~ Shubhanshu



अमीर बनने में आपकी मनोस्थिति ज़िम्मेदार होती है। एक बार आप 1 लाख₹ की रकम जोड़ लें तो करोड़पति बनने की राह पर आप आगे बढ़ने लगते हैं। लेकिन 50 लाख पर रुक जाना क्योंकि इससे ऊपर आपको मजबूत इच्छाशक्ति और संयम की ज़रूरत पड़ेगी अन्यथा आप एक पत्थरदिल इंसान बन जाओगे।

1 लाख ₹ की रकम हिम्मत देती है कि अब और कमा सकते हैं। लखपति बनना आपका पहला पड़ाव है जो कि आपको 1-1 रुपये जोड़ कर पाना है।

यानी 1 लाख रुपया आपका एक नौकर बन गया जो 7000₹ वार्षिक कमा कर देता है। ऐसे ही आपको और रुपया जोड़ने की हवस सवार होने लगेगी और आप कमाई के नए-नए जुगाड़ निकालोगे। फिर साल दर साल 1 लाख से 2 लाख और 2 लाख से 4 लाख बनते जाते हैं। कुछ समय बाद आपके पास 12 लाख हो जाएंगे।

इसी हिसाब से 12 लाख रुपये आपको हर माह 7000₹ की आमदनी देंगे।

कुछ लोगों को 12 लाख₹ जोड़ना बड़ा कठिन लग रहा होगा लेकिन आप ठीक से नहीं सोच रहे। देखिये, पहला 1 लाख₹ आपने या तो अपने पिता या अपने कार्य से कमा कर फिक्स डिपॉजिट में लगा दिया। अगले साल आपके पास 1 लाख 7 हजार रुपये होंगे। यानि 7000₹ की बचत हुई बिना कुछ किये।

नोट: जिनके पास 1 लाख रुपये से अधिक रुपये हैं वे और जल्दी अमीर बन सकते हैं।

अब अगर आप इस साल कोई भी रकम नहीं जोड़ते (जो कि सम्भव नहीं है) तो भी अगली बार ब्याज आपको 107000₹ का 7% मिलेगा जो कि 7490₹ होगा। देखिये उन 7000 ने भी इस बार आपको 450₹ कमा कर दिए। इस साल आपके पास बिना एक उंगली भी हिलाए 100000+7000+7000+450 = 114450₹ जुड़ गए। अब या तो आप इससे एक स्मार्टफोन ले लो या ऐसे ही जुड़ने दीजिये। ये 14450₹ आपके लिये उपहार जैसे होंगे। इस तरह आपके पास न सिर्फ पैसा जुड़ेगा बल्कि बढ़ेगा भी।

इसी तरह आप पैसा जोड़ कर, बचत करके और ब्याज से कमाते हुए तेजी से बड़ी रकम जोड़ लोगे और जब ये आदत में आ जाता है तो आपकी फिजूलखर्ची एकदम बन्द हो जाएगी। आप फकीर की तरह जीवन जीने में खुशी महसूस करने लगोगे क्योंकि पैसा जोड़ना है। बाद में वो जब बढ़िया कमाई देगा, तब जाकर आप ऐश करना।

एक समय बाद आपको 30000₹ महीना मासिक आय मिलने लगेगी। और उसके कुछ समय बाद जब आपके पास 1 करोड़ रुपया हो जाएगा, तब यही रकम बढ़ कर 58,333.34₹ प्रति माह हो जाएगी और ये समय होगा आर्थिक संपन्नता का। तो दोस्तों, आपने देखा कि पैसा कमाना बहुत आसान काम है अगर आप 1 बार थोड़ा जोड़ना सीख जाते हैं। 0% risk, 100% benefits! ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

बुधवार, जनवरी 01, 2020

मेरे जैसा क्यों बनना चाहते हो जी? ~ Shubhanshu


कोई मेरे जैसा भी बनना चाहता है जान कर अजीब सा लगा। मैं हूँ क्या? केवल एक इंसान ही तो न? वो तो सब हैं? हैं न? या नहीं हैं? लोगों की नज़र में मैं कोई नहीं। लोगों को बड़े-बड़े वादे करने और लच्छेदार भाषण देने वाले पसन्द हैं। मेरी मजबूरी है कि मैं झूठ नहीं बोल सकता। और सुना है कि झूठ ही तो बिकता है। सत्य कहीं डूब मरता है शर्म के मारे। तो मैं भी शर्म से डूब मरने के लिये ही बना हूँ।

इसीलिए लोगों के बीच नहीं जाता। छुप कर रहता हूँ। उनसे घबराहट सी होती है अब तो। अलग होना ही गलत होना हो गया है। जबकि मैं तो बस वही कर रहा हूँ जो मुझे सही लग रहा है। वो भी सिर्फ अपने साथ। किसी की स्वतंत्रता में दखल कैसे दे दूं अगर मैं खुद स्वतंत्रता का प्रेमी हूँ?

फिर भी लोगों को मैं पसन्द नहीं आता। सच कहूँ तो मुझे भी वो पसन्द नहीं आते। उनकी सौ बुराइयों को मैं जानता हूँ। मेरी वो एक भी नहीं साबित कर पाते। फिर भी मैं बुरा हूँ क्योंकि भीड़ से अलग हूँ। सब के जैसा दिखने वाला रोबोट नहीं हूँ न?

मैं असफल रहा लोगों के बीच रहने में। मैं असफल रहा प्रसिद्ध होने में। मैं असफल रहा भीड़ को खुश करने में। मैं बस खुश कर सका तो केवल खुद को। बस यही मेरी कामयाबी है।

और यकीन मानिये मैं बस इतना ही सफल होना चाहता हूँ। फिर भी आश्चर्य है, मेरे जैसा कोई क्यों होना चाहेगा? शायद उसे पता नहीं वो क्या सोच रहा है। मैं कुछ नहीं हूँ और वो भी कुछ नहीं हो जाएगा। तब पछताएगा। ~ Shubhanshu 2019©

शनिवार, दिसंबर 28, 2019

ईश्वर और उनके दूतों का आमरण अनशन ~ Shubhanshu


एक बार सभी धर्मो के ईश्वर और उनके मृत संस्थापक घर आकर
बोले: हमको क्यों नहीं मानता है बे?
शुभ: नहीं मानूँगा। क्या कर लोगे?
त्रिशूलधारी: क्या बोला बे?
गजमानव: अरे काहे गुस्सा हो रहे हैं पिता जी?
शूलीधारी: आओ साथियों, यहाँ गुस्से से काम नहीं चलेगा।
पगड़ी-दाढ़ी धारी: ये आदमी खतरनाक है। कुछ करना पड़ेगा।
छुरी धारी: जो बोले...सो निहाल...निकालेगा कोई हल।
नग्न पुरुष: अहिंसा परमो धर्म:।
घुंघराले बाल धारी: आइए शांति से बात करते हैं।
(सब मिल कर मंत्रणा करते हैं)
सभी एक साथ: तय हुआ है कि भूख हड़ताल करेंगे।
शुभ: आप सब तो अमर हो। लगे रहो। हाथ कंगन को RC क्या? पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या? शुरू हो जाओ।
तब से ये सब दिल्ली के रामलीला मैदान में आमरण अनशन पर हैं। 10 साल हो गए। इसलिये आपकी मदद नहीं कर रहे। परेशान न हों। दिल्ली चलो। इनके साथ अनशन पर लग जाओ। शायद कोई मदद कर दे। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2019©

गुरुवार, दिसंबर 26, 2019

वोट न देने वाले निर्दोष हैं ~ Shubhanshu


बहुमत का ही मूल्य होता है। जो लोग नेता नहीं चुने उनकी कोई वैल्यू ही लोकतंत्र में नेता चुनने में नहीं होती। दरअसल जिस तरह से पुराने नेता ही बार-बार सत्ता में आकर गाली खाते हैं उससे जो विपक्षी है वे भी एक से दोषी हैं। वोट न देने वाले ही किसी भी प्रकार से दोषी नहीं हैं। 

इसीलिए पढ़ालिखा धनी वर्ग कभी वोट देने के लिये ट्रॉली में भर के और धक्के खाकर लाइन में लग कर वोट देने नहीं जाता।

सिर्फ पैसे के लालच में गरीब और मध्यम वर्ग का वह तबका जाता है जो किसी न किसी धार्मिक, जातीय, या नफ़रत की भावना से या फिर वोट देना ज़रूरी है ऐसा समझ कर देने जाता है। छात्र तो अपने छुटभैया नेता के साथ मिल कर गुंडागर्दी कर सकें इसलिये अपने जानने वाले को वोट देकर लुभाते हैं।

और ये नेता कौन बनने आता है? गली का गुंडा, पुजारी, नेता का लड़का, उसकी पत्नी, बेटी, कोई व्यापारी, अभिनेता-अभिनेत्री, कोई संत, साधु, प्रसिद्ध हस्ती, अंडरवर्ल्ड के लोग आदि आसानी से नेता बन जाते हैं। अच्छे लोगों को नेता बनाने के लिये अन्ना हजारे जैसा आंदोलन ही कभी-कभी काम कर सकता है और वैसा आंदोलन बार बार नहीं होता।

कुछ लोग कहते हैं कि जो वोट नहीं देते उनके कारण गलत नेता चुने जाते हैं तो वे मूर्ख हैं क्योंकि जो वोट देना नहीं चाहता वो नोटा का बटन दबाएगा और उससे क्या बदल जायेगा? ~ Shubhanshu Dharmamukt 2019©

सोमवार, दिसंबर 23, 2019

कंडोम प्रयोग करने की आदत डालिये ~ Shubhanshu


यदि मोनोगेमस सेक्स चल रहा है तो मैथुन भंग विधि का प्रयोग कर सकते हैं। न कंडोम की ज़रूरत है और न ही पिल की। pill केवल आपातकाल में प्रयोग किया जा सकता है।

मैथुन भंग में सभी लोग अभ्यस्त नहीं होते इसलिये ये केवल उन्हीं के लिये उचित है जो biology जानते हैं और खुद पर बहुत नियंत्रण है। साथ ही इसमें कुछ प्रतिशत गर्भधारण का डर बना रहता है लेकिन मेरे मामले में वर्षों से ये सफल रहा है।

कंडोम सबसे बेस्ट है सभी महिला-पुरूष हमेशा जेब/पर्स में डीलक्स निरोध का 5 in 1 pack (5₹ में 5 पीस) रखें। 😍

Pills के बारे में डॉक्टर की राय से ही चलें। ~ Shubhanshu 2019©

बिन फोटू सब सून ~ Shubhanshu


फेसबुक पर लड़की अपनी सेल्फी न डाले तो उस id के पीछे क्या-क्या हो सकता है? कुछ अनुमान प्रस्तुत हैं:

1. साधारण लड़का (लड़की बन कर, लड़कियों की पसन्द जानकर, बाद में असली id से सेटिंग करने की चाह में)
2. गैंडा (खुद समझिये)
3. Engaged Girl (लड़की जिसकी मंगनी हो चुकी या किसी लड़के के साथ relationship में है)
4. Married Girl doing Inappropriate acts without knowledge of her husband. (शादीशुदा महिला गैर मर्दों की तलाश में)
5. असली लड़की सेक्स चैट करने के चक्कर में। (दूसरी असली id पर भजन गाने वाली)
6. बुजुर्ग लेकिन ठरकी महिला।
7. बेहद बदसूरत शक्ल की असली लड़की/महिला जिसे पता है कि उसे असलियत में देख कर कोई भी भाग जाएगा।

ऐसे ही अगर लड़के की id में जानकारी नकली और फ़ोटो गायब है तो कुछ अनुमान प्रस्तुत हैं:

1. गैंडा
2. बदनाम अपराधी
3. Giggalo (पुरुष वैश्या, महिला हेतु)
4. आपराधिक पोस्ट करने वाला (अफवाह विशेषज्ञ)
5. गाली बाज़/बदतमीज
6. एक से अधिक आपातकाल ID बनाने और कोई same id की रिपोर्ट न करे।
7. महिला से सेक्स चैट करने की तलाश में
8. कोई मिशन/संस्था/आंदोलन चलाने वाले अपने logo को DP में लगाये हुए।

बाकी आप सुझाइए।

Note: समझ आये तो ठीक, न आये तो कोई पोस्ट पर हंसेगा नहीं। OK? ~ Shubhanshu 2019©

हम सब महान हैं लेकिन... ~ Shubhanshu

एक राज़ की बात बताता हूँ।

हम अक्सर महापुरुषों को इतना महान क्यों पाते हैं?

क्योंकि उनकी सभी बातों को उनके चाहने वालों ने बढ़ा चढ़ा कर बताया होता है और केवल अच्छा पक्ष ही।

बाकी वे सब भी उसी साधारण माँ से जन्में हैं जिससे हम-तुम।

हर इंसान महान है।

बस हम सब जानबूझकर खुद को बुरा दिखा रहे हैं।

वरना क्या हम अपनी कमियों को जानते नहीं हैं क्या?

बस दूर नहीं करते। जानबूझकर।

गुस्सा है, नफरत है, अपमान है, चाहत बड़ी और उम्मीद छोटी है। दूसरों से जलते हैं। कोई हमसे बेहतर हार भी गया तो खुद की भी हिम्मत तोड़ देते हैं। नहीं सोचते कि क्या पता अगला कोई गलती कर बैठा या जानबूझकर हार गया। आपकी हिम्मत तोड़ने के लिये। ☺

सच तो ये है कि हम बस महान लोगों से काम निकालने में ही आसानी समझते हैं। हम उन जैसे नहीं हो सकते, कह कर, दरअसल खुद मेहनत करने से बचना चाहते हैं।

आजकल पेट भर गए हैं और सुविधाओं से हम लैस हैं। कल जो ऐसी ज़िंदगी पाने के लिए महान बन गए, वो ज़िंदगी आपने पैदा होते ही पा ली। फिर क्या ज़रूरत है महान बनने की? ऐसे ही ठीक हैं। हैं न? 😊

धर्ममुक्त जयते! ~ Shubhanshu 2019©

रविवार, दिसंबर 22, 2019

All is well is much better than any religion ~ Shubhanshu


शुभ: पंडित जी नास्तिक कौन होता है?
पंडित जी: मैं हूँ।
शुभ: अरे नहीं। ऐसा कैसे?
पण्डित जी: देखिये मैं सब जानता हूँ कि ये मेरा रोजगार है और मैंने आजतक इस मूर्ति के सिवाय कोई देवता न तो देखा है और न ही देखूंगा। ये सब धर्म धंधे हैं। सोचो अगर कोई ईश्वर होता भी तो क्या हम इन मूर्तियों/हवा में अपनी प्रार्थना करके उसको नियंत्रित कर सकते हैं?

यदि हाँ तो फिर वो सर्वशक्तिमान कैसे हुआ? जबकि हम उसको अपने अनुसार चला रहे? पूजा/इबादत/प्रार्थना आदि सब के सब बस आपको तसल्ली देने के धंधे हैं। जिनसे होता कुछ नहीं बस आप को तसल्ली हो जाती है कि सब ठीक होगा। ये तो all is well बोलने से भी मिल जाती है न? बस इस दुनिया में दरअसल कोई आस्तिक है ही नहीं। केवल मूर्ख हैं जो खुद को आस्तिक बोलते हैं।

धंधा कर रहे या तसल्ली को ज्यादा ही गम्भीरता से लेकर मूर्खतापूर्ण हरकते कर रहे। तसल्ली होने पर काम बिना समस्या के हो जाते हैं। अक्सर हम लोग कार्य पूरा होने से पहले ही उसके बारे में गलत सोचने लगते हैं और उसी गलत के आने का इंतजार करते रहते हैं। फिर अधिकतर वो आता है क्योंकि आपने कोई गलती की होती है।

कभी-कभी आप गलती नहीं भी करते तो भी आपको पिछली गलती के कारण आत्मविश्वास नहीं रहता और आप घबराहट में काम खराब कर देते हैं। इसी घबराहट को खत्म करने का कार्य सभी धर्म तसल्ली देकर करते हैं जिससे लाभ होता है। अब तुम ही बताओ, इसमें ईश्वर का क्या लेनदेन?

सीधी बात है कि कोई ईश्वर अगर होता तो दुनिया में कोई समस्या ही नहीं होती। जिस दिन निचले स्तर का व्यक्ति/जन्तु/वनस्पति भी सुखी हो जाएगी उस दिन मैं ईश्वर को मान लूंगा कि वह सभी कुछ ठीक से चला रहा है। ~ Shubhanshu Dharmamukt 2019©

अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी! आपका क्या होगा? जनाबे आली? ~ Shubhanshu



जो भी विद्वान इस तरह की पोस्ट (चित्र देखें) पेल रहे, आप एक बात बताओ।

नास्तिक हो या धर्ममुक्त? नास्तिक हो तो कैसे नास्तिक हो जो एक से नफरत और बाकी धर्म से प्रेम है?

धर्ममुक्त हो तो आपको क्या डर या परवाह है कि कोई किसी धर्म को बाहर कर देगा?

जाति मुक्त हो या नौटँकीबाज?

जातिमुक्त हो तो SC/ST का लेबल हटाओ। फिर किस बात का डर? न पूछो न बताओ जातिमुक्त देश बनाओ।

नाम से जाति खोजने वालों को मारो 10-10 थप्पड़। यही कमीने जातिवादी हैं। बाबा साहब भीम राव राम जी अम्बेडकर, रामा स्वामी अययर पेरियार, भगत सिंह आदि लोगों ने तो अपना नाम नहीं बदला या अपना परिवार नाम नहीं हटाया!

फिर ये कौन से जातिमुक्त लोग हैं जो नाम में जाति खोज रहे? नाम के आगे पीछे कुछ और ही तूतियापा लगा ले रहे? आपकी मर्जी है कि आप अपने नाम में क्या लगाते हैं लेकिन जातिवादी नहीं है दिखाने के लिये नाम की ऐसी तैसी न कीजिये। अजीब सरनेम से आप वैसे ही विशेष जाति समुदाय के दिखने लगते हो। जो अपना उपनाम छुपाता है अपने आप आरक्षित वर्ग का समझा जाता है। फिर कैसे हो गया जातिमुक्त कोई सरनेम हटा कर? जातिमुक्त मन से होता है इंसान। नाम से नहीं।

मारो इनको थप्पड़ और नहीं मार सकते तो सब अपने नाम सवर्ण जैसे रख लो। क्या समस्या है?

नौटंकी बाज ही हो तो ये बताओ कि SC/ST से तो सारा काम चलता है देश का तो उनको कोई निकाल कर अपना ही जीवन बर्बाद क्यों करेगा? 85% लोगों को कोई कैसे निकाल सकता है? बुद्धि है या नहीं?

सभी लोग मिल कर नास्तिक हों इसकी बात करनी चाहिए आपको न कि धर्मों का संरक्षण कर रहे। सभी नास्तिक धर्ममुक्त बनिये। फिर देखिए कौन आपको परेशान करता है। धर्ममुक्त जयते। ~ Shubhanshu 2019©