Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

शुक्रवार, अगस्त 09, 2019

चलो पूर्णता की ओर ~ Shubhanshu


दुनिया के सबसे अच्छे और कठिन कार्य:

1. विवाहमुक्त होना
2. बच्चामुक्त/वंशवाद मुक्त होना
3. नास्तिक/धर्ममुक्त होना
4. राजनीतिमुक्त होना
5. Vegan होना
6. जातिमुक्त होना
7. विनम्रतापूर्वक व्यवहारवादी होना
8. लिंगभेद मुक्त/समानता वादी होना
9. Vegan/Atheist Heterosexual होना
10. सिद्धान्त वादी होना
11. ईमानदार होना
12. ज़हरबुझा सत्यवादी होना
13. Polyamorus होना
14. नौकरी मुक्त होना
15. अच्छा लेखक होना
16. अच्छा कवि होना
17. अच्छा गीतकार होना
18. अच्छा संगीतकार होना
19. अच्छा आविष्कारक होना
20. अच्छा खोजी होना
21. अच्छा इंसान होना
22. अंतर्मुखी होना (स्वभाव)
23. वैज्ञानिक रूप से भविष्य का अनुमान लगाना
24. सकारात्मक (positive) होना
25. स्पष्टवादी होना
26. कानून के अतिरिक्त कोई व्यर्थ सामाजिक नियम न मानना
27. परंपरा और संस्कृति मुक्त रहना
28. विज्ञानवादी होना
29. तर्कवादी/युक्तिवादी/rationalist होना
30. मुक्तविचारक होना
31. गहरा सोच विचार करना/दूर की सोचना
32. उम्र की सीमा से परे विचार को महत्व देना
33. सिर्फ मित्रता को ही एकमात्र रिश्ता मानना
34. पशुओं और मनुष्य में फर्क न करना
35. समस्त जगत के लिए दया, करुणा, सहानुभूति व सम्मान से युक्त व्यक्ति होना

ये सब करने में मैंने अपनी सारी ताकत लगा दी और 95% सफल रहा। बाकी का परफेक्शन के लिए हमेशा अधूरा रहेगा। हमेशा और सुधार की गुंजाइश रखी जायेगी।

आप भी बताइये कि आप इनमें से क्या-क्या करने में सफल रहे और क्या करने की तैयारी में हैं? जो बन चुके उसका क्रमांक लिखिये। कुछ याद आया तो संख्या बढ़ेगी। आप याद दिलाइये जो मैं लिखने से चूक गया। ~ Vegan Shubhanshu SC Dharmamukt 2019©

कोई टिप्पणी नहीं: