भारतीय पुरुष विवाह की बाध्यता के चलते सेक्स सुख से वंचित रह जाते हैं और वे मानसिक रूप से desperate होकर गलत कदम उठा लेते हैं क्योकि भारतीय विवाह में बहुत से लंगड़ होते हैं। साथ ही प्रेमिका बनाने की सोचो तो महिलाएँ लड़कों से ऐसे दूर भागती हैं जैसे वह कोई ततैया हों।
यहाँ अभी डेटिंग का चलन नहीं हो पाया है। केवल MTV और VTV कुछ इवेंट रख सके हैं। जब तक डेटिंग की स्वतंन्त्रता नहीं होगी, सेक्स का हौआ बना रहेगा और तब तक छोटे-बड़े बलात्कार व इस प्रकार के यौन अपराध सामने आते रहेंगे।
विदेशों में सबसे ज्यादा सेक्स टॉय मिलते हैं और खुले आम बिकते हैं। वहाँ सेक्स की भूख के लिये वैश्या (महिला/पुरुष) ही एक मात्र विकल्प नहीं होता। डेटिंग में कोई बात नहीं बनी तो सेक्स की इच्छा को शांत करने के लिये यह असली जैसी feeling देने वाले सेक्स खिलौने बेहतर विकल्प बन कर सामने आते हैं।
दिल्ली के पालिका बाजार में ऐसे सेक्स टॉय लड़के-लड़कियों दोनो के लिये उपलब्ध हैं। बहुत सी वेबसाइट इनको भारत में बेच रही हैं। दूसरा विकल्प है aliexpress shopping app. चीन से सस्ते सेक्स टॉय खरीदिये। मेरे पास एक है और वह बहुत ही आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है।
इस प्रकार के विकल्प से मुझे अपनी सेक्स की इच्छा को बेमौके समाप्त करने का मौका मिलता है और मैं किसी अन्य लड़की की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाता। सबसे मित्रवत हो गया हूँ। वह जो कहते हैं न "गन्दी नियत" "हवस" आदि, वह सब समाप्त हो गई है। मैं एक अच्छी और सम्मान जनक ज़िन्दगी जी रहा हूँ और आज फेमिनिज़्म के असली मतलब को सबको समझा रहा हूँ।
सभी पुरुषों को, व महिलाओं को जो अपनी इच्छा को दबाते हैं किसी दिन वह ज्वालामुखी बन कर न् फूटे इसलिये कृपया वे इन सेक्स टॉयज को इस्तेमाल अवश्य करें। आपके अकेलेपन के साथी बनेंगे यही।
यदि सभी लोग इन बातों को समझें, इनका इस्तेमाल, प्रचार करें तो भारत जल्द ही बलात्कार मुक्त देश बन जायेगा। यह मेरा अनुभव है। ~ शुभाँशु जी। 2018©
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें