Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

रविवार, अगस्त 05, 2018

सभी रोगों का इलाज, अभी और आज

जब आपके विरोधी भी आपसे प्रेम करने लगें और विपरीत विचारों के बाद भी आपसे प्रेम से बात करें तो समझिये कि आप सही राह पर जा रहे हैं। आप सबको साथ लेकर चलना सीख गए। ज़रूरी नहीं है कि आप हर जगह आ जा सकें। पुराने समय में लोग दूत भेजते थे और कार्य आगे बढ़ते थे।

आज इंटरनेट और फोन कॉल से वही काम तुरन्त हो सकता है। अतः फेसबुक को कोई छोटा माध्यम न समझें। हाँ, यहाँ खाली हवाबाजी करने का कोई लाभ नहीं यानी नकली ID बना कर आप अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकते। कारण है कि कभी भी वह हटाई जा सकती है।

आपको असली नाम से वेरीफाई ID ही रखनी चाहिए। फ़ोटो चाहें लगाएं या नहीं लेकिन ज़रूरत पड़ने पर दिखा भी सकते हैं। साथ ही ध्यान रहे कि केवल उन्हीं को दिखाएं जिन पर भरोसा किया जा सकता है। यदि आपके विचारों से किसी का आर्थिक या सामाजिक नुकसान हो रहा है तो वह आपके लिए खतरा हो सकते हैं। उनसे अपनी पहचान छिपा लीजिये।

लेकिन बेहतर होगा कि खुद को किसी के नुकसान की वजह न बनने दें। केवल तटस्थ रूप से विचार प्रस्तुत करें। जैसा न्यूज़ में होता है। मैं यही करना चाहता हूँ।

आपको ऐसा सत्य बताना चाहता हूँ जो मीठे झूठ से कहीं ज्यादा कड़वा लेकिन आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होगा। याद रखिये मैं बड़ा व्यापारी नहीं हूँ इसलिये आपको पसन्द आने की गारंटी नहीं दे सकता लेकिन एक चिकित्सक ज़रूर हूँ जो अपनी कड़वी दवा से आपकी समस्या रूपी बीमारियां मिटा सकता हूँ। बस नाक बंद करके निगल जाइये। ~ Shubhanshu SC VEGAN Religion Free 2018©

कोई टिप्पणी नहीं: