एक अंडे को खुद पर विश्वास था कि वह नहीं टूटेगा।
वह एक मंजिल की छत से कूद गया, नहीं टूटा।
उसे आत्मविश्वास हो गया और वह 2 मंजिल से कूद गया।
वह फिर भी नहीं टूटा।
अब वह 5 मंजिल से नीचे कूद गया और टूट कर बिखर गया। जानते हैं क्यों?
क्योकि वह अतिआत्मविश्वास से ग्रस्त हो गया था। Overconfidence एक ऐसा कलंक है जो आपको बर्बाद कर सकता है। इससे बुरा कुछ भी नहीं। आज तक जितने भी महान लोग बर्बाद हुए हैं उनके खात्मे की एक मात्र वजह यह Overconfidace ही था। जैसे हिटलर, ओसामा बिन लादेन, गद्दाफी, सद्दाम, गांधी, बेनज़ीर, राजीव, इंदिरा, J F कैनेडी आदि।
यह सभी समझते थे कि इनको कोई नहीं मार सकता। जो भी मारने आएगा कोई न कोई इनको बचा ही लेगा। जबकि आत्मविश्वास होता तो वह कोई गलती नहीं करते। गलती जिसे आप लापरवाही कह सकते हैं। अपने जीवन में इससे बड़ा कोई सबक मैने नहीं लिया। इसलिये जो भी कहता हूँ उसको आजमा ज़रूर लेता हूँ। ~ Shubhanshu 2018©
1 टिप्पणी:
ओवरकॉन्फिडन्स अपनाके हम अपने लिए खतरें पैदा करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें