Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

सोमवार, अप्रैल 20, 2020

Be selfdepand and you will get love money and fame



दोस्तों, अगर आप अभी आत्मनिर्भर नहीं हैं तो कृपया किसी के प्यार में मत पड़िए। जैसे ही लगे मामला बढ़ रहा है रुक जाइये। सेक्स के लालच में मिलेगा ठेंगा, बेइज़्जती और आंसू। मर भी सकते हो।

जबकि आत्मनिर्भर होने के पीछे भागो तो प्यार चल के आएगा आपके पास। हर कोई अपने पैरों पर खड़ा इंसान देखना चाहता है। उसी पर भरोसा करता है और उसी की इज़्ज़त भी करता है। ज़रूरी नहीं है कि आत्मनिर्भर होने के लिये आपको करोड़ो कमाने हैं।

आपको सिर्फ अपने भर का करना है और दूसरे को भी अपने जैसा बनने की प्रेरणा देनी है। बस हो गया 50-50। दोनो मस्त। तब चाहें आपके घरवाले आपको लात मार दें या अगले के, दुनिया रख लो लोढ़े पर। 🤗 (चटनी वाले) ~ Shubhanshu Dharmamukt 2020©

कोई टिप्पणी नहीं: