इंसान जो भी भुगत रहा अच्छा या बुरा, यह उसका खुद का चुनाव है। कर्म करो फल की इच्छा न करो का अर्थ है कि घबराओ मत। डरो मत। अच्छा कार्य करो। परिणाम अच्छा ही आएगा! पिछला जन्म होता नहीं तो पिछले जन्म के कर्म किधर से आ गए?
मान भी लो कि पिछला जन्म होता है, तो भी जब आपको अपने पिछले जन्म का घण्टा कुछ याद नहीं है तो सज़ा पाकर क्या पश्चाताप करोगे? घण्टा!
अतः ये बकवास बात है, केवल तसल्ली देने के लिये, ताकि कोई गुस्से में गलत कदम न उठा ले।
किस्मत कुछ नहीं है। बस अवसरों की एक कड़ी है जो आपकी सोच से चलती है। जी हाँ आपकी सोच से।
बहुत लोग कहते हैं कि शुभ तुम जो कहते हो, वही कर दिखाते हो। कैसे? असम्भव कार्य भी कैसे कर देते हो? इतना कॉन्फिडेंट कैसे रह लेते हो। जो हमको ओवर कॉन्फिडेंस लगने लगता है। क्या तुम कोई जादू जानते हो? इतना लकी कैसे?
हकीकत यह है कि हम लोग अपने मस्तिष्क को कभी ठीक से समझ नहीं पाते। हमारा दिमाग ही हमारा जादूगर है। हाँ मैं वैज्ञानिक हूँ, और मैं किस्मत को अपनी जेब में रखता हूँ। वैज्ञानिक तरीके से।
आपकी बदकिस्मती आपकी बनाई हुई है और आपकी खुशकिस्मती भी। और इसको आप बदल सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें