Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

गुरुवार, मई 03, 2018

समय सत्य को स्वीकारने का है और समाधान ढूंढने का।

गांव में जब शेर आ जाया करते थे तो जंगल की सीमा पर कुछ बकरे बाँध दिए जाते थे। शेर उनको खा कर वापस लौट जाते थे और गाँव सुरक्षित रहता था।

Porn वह बकरे हैं और शेर वह desperate ठुकराए हुए लड़के हैं जिनको संस्कारी लड़कियों ने कभी भाव नहीं दिया। पिता ने और टीचर ने हस्तमैथुन करने को शीघ्रपतन और नामर्दी का कारण बताया। प्रॉस्टिट्यूशन अवैध होने के कारण वहाँ ठगी हो जाती है तो आखिर में वे करें तो क्या करें?

पिछली post में हमने हस्तमैथुन के लाभ बताये थे। इसलिये ताकि जो लोग पोर्न देख कर कामोत्तेजना बढाते तो हैं लेकिन उसे हस्तमैथुन से बुझाते नहीं। इसी कारण पोर्न पर कुछ लोग गलत होने का आरोप लगाते हैं लेकिन सीमित मात्रा में डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक इसको समाज को नियंत्रित करने वाला बताते हैं।

संभोग की क्रिया को अपने जुगाड़, हाथ, सेक्स टॉय से करने को हस्तमैथुन करना कहते हैं। यह एक समान है संभोग के। दिन में 3 बार से ज्यादा करने से अंग दुखने लगते हैं यही वास्तविक सम्भोग में भी होता है।

जिन लोगों को इस पोस्ट से खुद पर नियंत्रण करने का लाभ मिले वह कृपया टिप्पणी में अवश्य बताये। धन्यवाद्! आलोचक कृपया इस पोस्ट से दूर रहें। यह समय आलोचना का नहीं समाधान का है। मुझे चाहिए एक बलात्कार मुक्त समाज। कैसे भी। ~ शुभाँशु जी 2018©

कोई टिप्पणी नहीं: