Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

बुधवार, मई 02, 2018

जनसँख्या विस्फोट: एक सच्चाई और एक अभिशाप

क्या विवाह और बच्चे न करने से यह ग्रह निर्जन हो जाएगा? यह समय पर छोड़ दीजिये। कोई परफेक्ट नही होता। सभी कभी एक से नहीं होते। यह बहुत आदर्शवाद की स्थिति है कि सब एक सा सोचे। कुछ लोग प्रेम नहीं करना चाहते, इसलिये ही विवाह करते हैं। उनकी ज़रूरतें पूरी हो जाएं बस। वही जनसँख्या बढ़ाते हैं। प्रेमी तो जान दे देते हैं। उनके वंश नहीं चलते।

सवाल तो यह है कि क्या अगर हमने जनसँख्या को न रोका तो क्या यह ग्रह निर्जन नहीं हो जाएगा? ~ शुभाँशु जी 2018©

कोई टिप्पणी नहीं: