Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

सोमवार, जून 18, 2018

अविवाहित नवयुवतियों के लिये मौका

यदि आप महिलाओं को अंध्विश्वास, मुक्त सोच के प्रति जागरूक करते हैं तो आप समझिये आपने उसके पूरे वंश को जागरूक कर दिया।

माँ ही होती है बच्चे की पहली शिक्षक फिर लडकियों की तो हर कोई सुनना चाहता है। रुचि होने के कारण उनका प्रयोग जब धर्म और चुनाव जैसे बेकार कामो में किया जा रहा है तो अच्छे कार्यों में क्यों नहीं?

इसीलिये अविवाहित महिला मित्रों से निवेदन है कि मुझसे व्यक्तिगत तौर पर मिल कर जागरूकता फैलाएं। विवाहितों को तो उनके पति ही न आने देंगे। इसलिये उनको इससे मुक्त रखा है। ~ Shubhanshu The Satisfaction 2018©

कोई टिप्पणी नहीं: