Zahar Bujha Satya

Zahar Bujha Satya
If you have Steel Ears, You are Welcome!

Translate

शुक्रवार, जून 29, 2018

क्या है अवयस्कता और अश्लीलता

भारतीय कानून में महिला के चूचुक (nipple), योनि, पुरुष के लिंग को obseen (18+) माना जाता है। इसी कारण इनको दिखाने की अनुमति बच्चों के सामने (सार्वजनिक स्थानों में जहाँ अवयस्क आ सकते हैं) नहीं दी जाती।

जैसे कानून में अभिव्यक्ति की स्वतंन्त्रता, देशद्रोह, समानता का अधिकार, स्त्रियों के लिये एक पक्षीय कानून, स्वएच्छिक समलैंगिकता, पुरुष बलात्कार को अनदेखा करने इत्यादि में मतभेद और विसंगति है वैसे ही यह भी है। बिना किसी कारण के इसे कानून में रखा गया है। इसलिए जब लोग इसका विरोध करेंगे तो यह हट जाएगा।

बच्चे क्यों नहीं देख सकते वह जो उनके पास भी है, यह समझ से परे है। लेकिन वह हैं न कि वर्चस्व उन्हीं का होता है जो संख्या में ज्यादा होते हैं न कि बुद्धि में। 96% मूर्ख दुनिया चला रहे हैं और 4 प्रतिशत मेरे जैसी पोस्ट बना रहे हैं। नमस्कार। ~ Vegan Shubhanshu Singh Chauhan 2018©

कोई टिप्पणी नहीं: