दोस्तों एक बात कहनी थी आपसे। मैं जानबूझ कर अपना स्वभाव अच्छा नहीं दिखाता हूँ क्योंकि फिर लोग मुझसे मिलने की ज़िद करने लगते हैं और मुझे हमेशा के लिये खो देते हैं। (ब्लॉक हो जाते हैं।)
मैं किसी से भी मिल नहीं सकता, यह बात गांठ बांध लीजिये। मैं अंतर्मुखी स्वभाव का हूँ और इस स्वभाव के लोग अन्य लोगों से प्रत्यक्ष नहीं मिलते। इसलिये मेरा प्रयास रहता है कि आप सभी मेरे विचार और लेखन पर ही ध्यान दें।
वास्तविक जीवन में मैं एकांत ज्यादा पसन्द करता हूँ। इसलिये आपको मैं घमण्डी दिखता रहूँगा। मैं चाहता हूँ कि आप मुझसे नफरत करें लेकिन मेरे विचारों को अपने जीवन में उतार के प्रसन्न रहें। ऐसा निःस्वार्थ व्यक्ति आपको कम ही मिलेगा जो खुद को जला कर दूसरों को रौशनी देना जानता है।
जब भी आप मुझसे ज्यादा लगाव दिखायँगे आपको झटका ज़रूर लगेगा और फिर आपको मुझसे नफरत हो जाएगी। यह बात मैं आपको कभी नहीं बताता लेकिन धीरे-धीरे लोग झटके खा कर विदा ले रहे हैं। सिर्फ लगाव के कारण। मैं चाहता हूँ कि आप मुझसे नफरत करें। मुझसे मिलने का विचार त्याग दें।
मैं नाम कमाने, राजनीति करने या मित्रों की भीड़ जमा करने नहीं आया। मैं बस एक गुमनाम इंसान हूँ जो बस निःस्वार्थ आपकी मदद करना चाहता है। आपकी इच्छा हो तो मुझे भोजन के लिये धन दे सकते हैं, मकान के किराए के लिये रेंट दे सकते हैं लेकिन मुझे आपकी मेहनत की कमाई से दारू नहीं पीनी।
कुछ नहीं दे सकते तो धन्यवाद से भी मेरा पेट भर सकता है। यही कहना चाहूंगा कि मैं कुछ बहुत अमीर नहीं हूँ जो घमण्ड करूँ खुद पर। मैं आपसे भी गया गुजरा एक इंसान हूँ जो नौकरी नहीं कर सकता, भीख नहीं मांग सकता और इस लायक भी नहीं कि दुकान खोल कर दिन भर उसमें बैठ सकूँ।
जो भी मैं कमाता हूँ वह बातों से ही कमाता हूँ। लोगों को सलाह देकर ही मेरी रोजी चलती है। मेरे पास वे लोग आते हैं जिनके पास असम्भव समस्याओं का पिटारा होता है और मैं उनको समाधान देकर उनसे मुहँ मांगी रकम लेता हूँ। मेरे पास काम करने वाला शरीर नहीं लेकिन दिमाग ज़रूर है और यह दिमाग ही आपसे बात कर रहा है। मैं शरीर हूँ ही नहीं। मैं हूँ सिर्फ एक विचार मशीन। ~ शुभाँशु SC 2018©
सलाह खरीदने के लिये सम्पर्क करें: http://solutionseveryday.zohosites.co
Note: ऊपर लिखी पात्र और घटनाएं कल्पनिक् हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें